अस्‍पताल में रोबोट को देख चौंक न जाना...

वैज्ञानिकों ने काम को आसान बनाने के लिए एक ऐसा रोबोट बनाया है जो अस्‍पतालों में नर्सिंग असिस्‍टेंट के तौर पर काम करेगा।

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 12 Oct 2016 03:19 PM (IST) Updated:Wed, 12 Oct 2016 03:25 PM (IST)
अस्‍पताल में रोबोट को देख चौंक न जाना...

नई दिल्ली (प्रेट्र)। अबकी बार अस्पताल जाएं और वहां बतौर नर्सिंग असिस्टेंट रोबोट को देख चौंक न जाना क्योंकि वैज्ञानिकों ने इस काम के लिए रोबोट बनाया है। रोबोट के नाम से ही समझ आ जाता है कि यह कामों को आसान करेगा। अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसा रोबोट बनाया है तो बतौर नर्सिंग असिस्टेंट अस्पताल में काम करेगा। वैज्ञानिकों ने रोबोट को मनुष्यों वाले हर काम की ट्रेनिंग दी है।

इटली के पॉलिटेक्नीको डि मिलानो की एलेना डि मॉमी और उनके सहयोगियों द्वारा किये गये अनुसंधान में इस बात के संकेत मिलते हैं कि सर्जरी और अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर इंसान और रोबोट प्रभावी तरीके से अपनी क्रियाओं को समन्वित कर सकते हैं।

शोधकर्ताओं ने कहा कि रोबोट के आने से काम के गुणवत्ता में सुधार होगा और गलती की संभावना कम हो जाएगी।

मानें या न मानें... सच है, बगैर सिर के डेढ़ साल जिंदा रहा था चूजा

यहां लोग मकबरे पर जूते और चप्पल मारकर मांगते हैं दुआ

chat bot
आपका साथी