चीनी पत्रकार का आंखे नचाने का अंदाज हुआ वायरल

इन दिनों चीन में सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर जम कर वायरल हो रही है। जिसमें एक रिर्पोटर का अंदाज चर्चा में बना हुआ है।

By Molly SethEdited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 01:46 PM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2018 01:47 PM (IST)
चीनी पत्रकार का आंखे नचाने का अंदाज हुआ वायरल
चीनी पत्रकार का आंखे नचाने का अंदाज हुआ वायरल

आंखे हुईं वायरल

चीन के पत्रकारों के समक्ष होने वाले वार्षिक संसदीय सत्र में एक टीवी पत्रकार ने अपने साथी पत्रकार के सवाल पर कुछ इस अंदाज में आंखे नचायीं कि ये नजारा सोशल मीडिया पर छा गया। ये सब कुछ इतनी शीघ्रता से हुआ की चीन की हर खबर को सेंसर करने की प्रक्रिया से भी पहले घटना सबकी जानकारी में आ गई थी।     

ये था किस्‍सा 

दरसल मामला कुछ ऐसा था कि हर साल की तरह इस बार भी चीन की संसद में उसका पत्रकारों के साथ वार्षिक सत्र आरंभ हुआ। इस सत्र में संसदीय समिति मीडिया के साथ कुछ खास पूर्व र्निधारित मामलों पर चर्चा करती है और उससे जुड़े सवालों के जवाब देती है। इस बार ये प्रक्रिया चल रही थी। इस बीच एक जनर्लिस्‍ट ने कोई सवाल पूछा जिसे सुन कर एक अन्‍य टीवी रिर्पोटर ने बड़े अंदाज से अपनी आंखें गोल गोल नचाईं। 

सेंसर होने पूर्व ही वायरल 

आम तौर पर चीनी मीडिया में हर चीन पूरी तरह सेंसर होती है और छन कर ही बाहर आती है। इस बार ऐसा नहीं हो सका और इससे पहले की ये नजारा सेंसर होता ये तस्‍वीर लोगों के सामने आ गया और रिर्पोटर का ये मजेदार अंदाज तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर होता हुआ वायरल हो गया।  

chat bot
आपका साथी