Viral Video: छात्र से पूछा टायलेट का मतलब, जवाब सुनकर हर कोई दंग

Viral Video हालांकि इसके बाद जो रिपोर्टर सवाल पूछता है उसका जवाब सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। रिपोर्टर पूछता है कि टॉयलेट का हिंदी में मतलब जानते हो? इसके जवाब में छात्र कहता है- क्लास और स्कूल। इस जवाब को सुनकर रिपोर्टर भौचक्क रह जाता है।

By Pradeep ChauhanEdited By: Publish:Wed, 01 Jun 2022 03:41 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jun 2022 03:41 PM (IST)
Viral Video: छात्र से पूछा टायलेट का मतलब, जवाब सुनकर हर कोई दंग
Viral Video: अलग हटके बात करें तो आपने ऐसा खूब बच्चे देखे होंगे।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Reporter Student Video: सोशल मीडिया भी मजेदार चीज है और रोजाना इंसान के किसी न किसी पहेलू से जुड़े मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। कोई वीडियो शादी से जुड़ा होता तो कोई जानवरों को लेकर होता है।

लेकिन आजकल ऐसा ही एक मजेदार वीडियो जो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है। एक क्लास में एक स्कूली लड़के और रिपोर्टर के बीच मजेदार बातचीत का वीडियो लोगों हंसने पर मजबूर कर दिया। दरअसल, इस वीडियो को एक क्लास में शूट किया गया है।

जिसमें एक रिपोर्टर छात्रों से कुछ प्रश्न पूछता है और उसके द्वारा दिए गए जवाब बेहद ही चौंकाने वाले हैं। उक्त वीडियो में कुछ ऐसा किया जाता है, जिसे देख व सुन लोग अपना माथा पकड़ लेते हैं। अलग हटके बात करें तो आपने ऐसा खूब बच्चे देखे होंगे, जिनके दिमाग की तारीफ पूरा देश करता है। 

View this post on Instagram

A post shared by Bhutni_ke (@bhutni_ke_memes)

एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि रिपोर्टर एक छात्र से सवाल पूछता है कि उसके पापा क्या काम करते हैं? इसके बाद रिपोर्टर दूसरा सवाल पूछता है कि क्या क्लास में खाना मिलता है? हालांकि, इसके बाद जो रिपोर्टर सवाल पूछता है उसका जवाब सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। रिपोर्टर पूछता है कि टॉयलेट का हिंदी में मतलब जानते हो? इसके जवाब में छात्र कहता है- क्लास और स्कूल। इस जवाब को सुनकर रिपोर्टर भौचक्क रह जाता है। 

हालांकि बिना सोचे समझे विद्यार्थी उत्तर देता है- क्लास। लेकिन वह फिर वही सवाल पूछता है, क्या टॉयलेट का मतलब क्लास होता है? वह बच्चा घबरा जाता है और फिर अपना जवाब बदल देता है। अगली बार छात्र ने जो जवाब दिया वह दंग रह जाता है।

इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे इंस्टाग्राम पर बहुत भारी संख्या में व्यू मिल रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स बच्चे और इस स्कूल के टीचर्स को लेकर हैरान हैं और कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ ने लड़के का बचाव किया और कुछ ने कहा कि अंग्रेजी नहीं जानने पर बच्चे का मजाक नहीं बनाना चाहिए। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

chat bot
आपका साथी