कूड़े के ट्रक से जिंदा निकला

वह आदमी कूड़ेदान में अपना खोया हुआ पर्स ढूंढ़ रहा था कि अचानक कूड़ा ढ़ोने वाला ट्रक वहां आ पहुंचा और कूड़े सहित उस व्यक्ति को ट्रक में भर दिया और फिर शुरू हुआ कूड़े के ट्रक में मौत से जिंदगी की लड़ाई का सफर।

By Monika minalEdited By: Publish:Tue, 20 Jan 2015 04:02 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jan 2015 04:05 PM (IST)
कूड़े के ट्रक से जिंदा निकला

वह आदमी कूड़ेदान में अपना खोया हुआ पर्स ढूंढ़ रहा था कि अचानक कूड़ा ढ़ोने वाला ट्रक वहां आ पहुंचा और कूड़े सहित उस व्यक्ति को ट्रक में भर दिया और फिर शुरू हुआ कूड़े के ट्रक में मौत से जिंदगी की लड़ाई का सफर।

यह सफर करीब एक घंटे का था। अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में रहने वाला यह शख्स सैकड़ों किलो कूड़े के नीचे दबा हुआ था। ट्रक के अंदर पड़ी लकड़ियों के सहारे वह कूड़े की सतह पर पहुंचा। उसे अपने आप को ट्रक में लगे कंप्रेसर से भी बचाना था। कंप्रेसर की मदद से कूड़े को दबाकर उसके आयतन को कम किया जाता है। जब कूड़े से भरा ट्रक शहर से बाहर ले जाकर लैंडफिल में खाली किया गया तो कूड़े के बीच एक इंसान को देख कर्मचारी दंग रह गए।

सौभाग्य से वह शख्स जिंदा था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस व्यक्ति ने गर्दन और पीठ में दर्द होने की शिकायत की है। अभी तक इस शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

पढ़ें: बिल्ली ने बचायी बच्चे की जान

chat bot
आपका साथी