न्यूज चैनल ने स्कार्इ स्क्रैपर की छत पर बना दिया स्टूडियो

सबसे हट कर आैर स्पेशल दिखने की होड़ में हर कोर्इ शामिल है पर वाकर्इ कमाल कुछ ही लोग कर पाते हैं। इन्हीं में शामिल हो गया है कोरिया का एक न्यूज चैनल।

By Molly SethEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 03:25 PM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2019 09:09 AM (IST)
न्यूज चैनल ने स्कार्इ स्क्रैपर की छत पर बना दिया स्टूडियो
न्यूज चैनल ने स्कार्इ स्क्रैपर की छत पर बना दिया स्टूडियो

सोशल मीडिया पर वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर जम कर वायरल हो रही है। इस खबर में बताया गया है कि कोरिया के एक न्यूज चैनल ने अपना कार्यक्रम सबसे शानदार बनाने के लिए वहां के एक बहुमंजिला होटल की छत पर अस्थायी स्टूडियो बना लिया। होटल की छत पर बने स्टूडियो के इस आइडिए को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। इसके चलते यह इनोवेटिव आइडिया सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

क्या किया है

न्यूज चैनल्स पर अपनी टीआरपी को बढ़ाने का भारी दवाब होता है। इसके लिए वे क्या कुछ नहीं करते। अब बात क्रोमा और महंगे स्टूडियो सेटअप से आगे निकल चुकी है। इस क्रम में अपनी व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए पर पिछले दिनो कोरिया के एक न्यूज चैनल ने भी कुछ ऐसा किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। असल मे कोरियन टेलीविजन एमबीसी ने वियतनाम की एक स्काईस्क्रैपर की छत पर मेकशिफ्ट स्टूडियो तैयार किया ताकि एंकर के बैकग्राउंड में हनोई की स्काईलाइन नजर आ सके।  वैसे इससे पाप्युलैरिटी तो मिली ही इसी बहाने एंकर्स को भी स्टूडियो से कुछ समय का ब्रेक मिल गया आैर वे खुले आसमान के नीचे काम करने का मजा ले पाए।

ट्रंप आैर किम की मुलाकात की कवरेज

फेसबुक पर छार्इ हुर्इ इस स्टूडियो की तस्वीरें जिस होट की छत की है वह कोरिया के हनोर्इ शहर में स्थित हनोई देवू होटल की है। सूत्रों के अनुसार ये सारी व्यवस्था हाल ही में वियतनाम में हुर्इ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आैर किम जाॅन उन की मुलाकात के लिए किया गया था।

Image courtesy Facebook

chat bot
आपका साथी