पुनर्जन्‍म! 4 साल के बच्‍चे को याद है अपने पिछले जन्‍म की बातें, 11 साल पहले हुई थी मौत

ना हम किसी अंधविश्‍वास को बढ़ावा दे रहे हैं और नासुनी सुनाई बात को बता रहे हैं। वास्‍तव में हरियाणा के एक गांव में रहने वाले बच्‍चे ने कहा है कि उसका पुर्नजन्‍म हुआ है।

By molly.sethEdited By: Publish:Mon, 24 Jul 2017 10:49 AM (IST) Updated:Wed, 02 Aug 2017 12:19 PM (IST)
पुनर्जन्‍म! 4 साल के बच्‍चे को याद है अपने पिछले जन्‍म की बातें, 11 साल पहले हुई थी मौत
पुनर्जन्‍म! 4 साल के बच्‍चे को याद है अपने पिछले जन्‍म की बातें, 11 साल पहले हुई थी मौत

 बोलना सीखते ही लेने लगा गांव का नाम 

हरहयाणा के जींद इलाके के एक गांव जलालपुरा कलां में एक बच्‍चे का जन्‍म करीब चार साल पहले हुआ था। घर वालों ने उसका नाम लविश रखा। लविश जैसे जैसे बड़ा हुआ और उसने बोलना शुरू किया उसके मुंह से अक्‍सर ही एक शब्‍द सुनाई देने लगा, रामरा। दरसल रामरा एक गांव हैं जो जलालपुरा कलां से थोड़ी दूर पर स्‍थित है। वो ये भी कहने लगा कि उसकी मां का नाम कमला है। जब उसकी रट बढ़ती गयी तो परिवार वालों को कुछ शकहुआ और वो उसे लेकर सात किलोमीटर दूर रामरा गांव की ओर चले। जैसे जैसे वो करीब पहुंचे नन्‍हें लविश ने उन्‍हें आगे का रास्‍ता बताना शुरू कर दिया। 

बताई मौत की वजह, अपना और परिजनों का नाम पता भी याद 

गांव में पहुंच कर उसने अपने पुराने घर का पता भी बताया और सही रास्‍ते से गलियों में गुजर कर अपने घर ले आया, जहां वो संदीप नाम का बच्‍चा था। उसने परिवार में अपने पहले माता पिता और परिवार के दूसरे सदस्‍यों का नाम भी बताया। बात यहीं खत्‍म नहीं हुई बल्‍कि वो सबको अपने खेत पर उस जगह ले गया जहां करेंट लगने के कारण पूर्व जन्‍म में संदीप की मौत हुई थी। 

विज्ञान को हो ना हो परिवारों को यकीन 

इस बात की पुष्‍टि रामरा गांव के संदीप के परिवार ने भी की कुछ वर्ष पहले उनके 14 साल के बेटे संदीप की उसी जगह करेंट लगने से मौत हुई थी। हालाकि विज्ञान पुर्नजन्‍म की अवधारणा को नहीं मानता किंतु संदीप और लविश के परिवार को पूरा यकीन है कि ये पुर्नजन्‍म का ही मामला है। संदीप का परिवार इस जानकारी से बेहद खुश है और मानता है संदीप ने ही मानव योनि में दोबारा लविश के रूप में जन्‍म लिया है। वे भविष्‍य में उसके संपर्क में रहने का भी दावा कर रहे हैं। रामरा और जलालपुरा कलां दोनों गांवों में इस समय लविश चर्चा और कौतूहल का विषय बना हुआ है।     

chat bot
आपका साथी