मर्जी है आपकी हंसे या सराहें इन जीनियस जुगाड़ों को देख कर

छोटी छोटी चीजें जो आपके काम में रुकावट पैदा कर देती हैं और आपको उनका कोई हल समझ नहीं आता। तो इन जुगाड़ों को देखिये शायद कोई आपके काम आ जाये।

By Molly SethEdited By: Publish:Sat, 11 Nov 2017 01:52 PM (IST) Updated:Sat, 11 Nov 2017 01:52 PM (IST)
मर्जी है आपकी हंसे या सराहें इन जीनियस जुगाड़ों को देख कर
मर्जी है आपकी हंसे या सराहें इन जीनियस जुगाड़ों को देख कर


1-
कॉकटेल का आसान तरीका कैसा लगा आपको अब सर्विंग कोई समस्‍या नहीं है ना। 

2- बारिश ही नहीं कीचड़ से भी आजादी दिलाने का साफ सुरक्षित तरीका पसंद आया ना। 

3- हैल्‍प करने में आपके पालतू डॉग से ज्‍यादा कोई बेहतर साथी नहीं होता। 

4- ब्रेकफास्‍ट भी चाहिए और बच्‍चे का भी ख्‍याल रखना बेहद जरूरी है। तो ये बनियान कब काम आयेगी। 

5 - अब मालूम नहीं होता ना कि इतना बड़ा शिकार मिल जायेगा, छोड़ने से अच्‍छा तरीका है ऐसे लाद कर ले जाना। 

6 - ये तो बेस्‍ट है ना लाइट और गैस दोनों ना हों तो क्‍या खाना नहीं बन सकता, नमूना पेश है। 

7- बच्‍चे से प्‍यार भी है और हाईजीन का भी रखना है ख्‍याल तो ये तरीका है एकदम कारगर। 

8 - बारिश है तो क्‍या पपी को टहलाना भी तो जरूरी है। चलिए ना हम भीगें ना वो। 

9- आराम से बैठ कर रॉकिंग चेयर पर मैग्‍जीन पढ़िये, टीवी देखिए या नीटिंग कीजिए, और बच्‍चे की तरफ से रहिये बेफिक्र क्‍योंकि वो पास भी है और मस्‍त भी। 

10- लिफ्ट के इंतजार में क्‍यों खड़ा होना जब बटन है पैसेज की शुरूआत में। 

chat bot
आपका साथी