हाथ पकड़ो तो चलने लगती है डेविल डॉल

मैक्सिको। एक ऐसी डॉल जिसकी आंखें काली, बाल भूरे और वह अपने हाथ-पैर भी हिला सकती है। अब आप कहेंगे इसमें खास क्या है, आखिर कुछ तो खास है इस डॉल में जिसका वीडियो सोशल मीडिया में 12 लाख से भी ज्यादा बार शेयर हो चुका है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2015 10:11 AM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2015 10:14 AM (IST)
हाथ पकड़ो तो चलने लगती है डेविल डॉल

मैक्सिको। एक ऐसी डॉल जिसकी आंखें काली, बाल भूरे और वह अपने हाथ-पैर भी हिला सकती है। अब आप कहेंगे इसमें खास क्या है, लेकिन हमारा कहना है कि आखिर कुछ तो खास है इस डॉल में जिसका वीडियो सोशल मीडिया में 12 लाख से भी ज्यादा बार शेयर हो चुका है।

70-80 के दशक में बाजार में बिक्री के लिए उतारी गई इस डॉल का नाम लिली लेडी है। इस डॉल का प्रयोग छोटे बच्चों को अंगुली पकड़कर चलना सिखाने के लिए किया जाता था।

यू-ट्यूब पर इस वीडियो को अपलोड करने वाले शख्स टोनियो लॉपेज का कहना है कि वीडियो में जब यह डॉल एक महिला का हाथ पकड़कर चल रही है, उस समय यह डॉल डेविल की तरह लगती है इसलिये इस वीडियो का नाम डेविल डॉल रखा गया है।

सेना का प्रोटोकोल तोड़ पिता के गले लगी बेटी

एक दिन में 12 हजार बारी छींकती है ये लड़की

एक आंख वाले विचित्र बच्चे का जन्म

chat bot
आपका साथी