परंपरा जहां अच्‍छा दूल्‍हा पाने के लिए सिर मुंडवा लेती हैं लड़कियां

दुनियाभर में शादी को लेकर कई तरह की परंपराएं हैं। ऐसी ही एक अनोखी परंपरा है साउथ अफ्रीका की जनजाति का। जहां लड़कियों को शादी से पहले गंजा होना पड़ता है।

By abhishek.tiwariEdited By: Publish:Sat, 13 May 2017 11:43 AM (IST) Updated:Sat, 13 May 2017 11:43 AM (IST)
परंपरा जहां अच्‍छा दूल्‍हा पाने के लिए सिर मुंडवा लेती हैं लड़कियां
परंपरा जहां अच्‍छा दूल्‍हा पाने के लिए सिर मुंडवा लेती हैं लड़कियां

साउथ अफ्रीका के ईथोपिया और सोमालिया के बीचोबीच बसी बस्ती में रहने वाले बोराना जनजाति की लड़कियों को शादी के बाद अच्छे से बाल बढ़ाने का मौका दिया जाता है। यहां की लड़कियां अच्छे वर पाने के लिए शादी होने से पहले सिर का एक बड़ा हिस्सा मुंडवा कर रखती है। 

माना जाता है कि सिर मुंडवाने से लड़कियों को अच्छा पति मिलता है। और उनका वैवाहिक जीवन सफल हो जाता है। इनकी जब शादी हो जाती है तो उन्‍हें बाल बढ़ाने और खुद को संवारने का मौका मिल जाता है।

यहां के लोग फोटो खिंचवाना भी पसंद नहीं करते हैं। माना जाता है कि तस्‍वीरें क्‍िलक करवाने से इनके शरीर में खून की कमी हो जाती है। खैर यह सिर्फ एक अंधविश्‍वास है लेकिन बोराना समुदाय के हर सदस्‍य को यह कड़ा नियम पालन करना होता है।

बोराना महिलाएं बकरी की खालों से बनी परम्परागत ड्रेस को पहनती है। यही नहीं खुद को सुंदर बनाए रखने के लिए ये लोग घी का भी इस्‍तेमाल करते हैं। इनके घर कोई बच्‍चा पैदा होता है, तो घर की सभी महिलाएं अपना पारंपरिक नृत्‍य करती हैं। बच्‍चों के नाम भी आदिवासी नियमों और पैदा होने वाले दिन के समय से तय होते हैं।

बोराना समुदाय की एक और प्रथा है कि, अगर किसी महिला का पति लौटकर घर आता है और अपने घर के बाहर किसी आदमी का भाला गड़ा देखता है तो वह घर के अंदर नहीं जा सकता है।  

इस समुदाय की बूढ़ी महिलाओं को विशेष सम्‍मान प्राप्‍त होता है और उन्‍हें जनजाति की परंपराओं को जानकर माना जाता है। 

chat bot
आपका साथी