राहत कार्यों में अड़चन डालने लगे अलगाववादी, छीन रहे सामग्री

तबाही के शुरुआती दिनों में छिपे रहे अलगाववादी नेता अब राहत कार्यों में अड़चन डालने के साथ माहौल खराब करने में जुटे हुए है।

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 10:50 AM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 10:51 AM (IST)
राहत कार्यों में अड़चन डालने लगे अलगाववादी, छीन रहे सामग्री

श्रीनगर। बाढ़ से आई तबाही के शुरुआती दिनों में छिपे रहे अलगाववादी नेता अब राहत कार्यों में अड़चन डालने के साथ माहौल खराब करने में जुटे हुए हैं।

उनकी ओर से यह दिखावा भी किया जा रहा है कि वे मुसीबत में फंसे लोगों की सहायता करने में सक्षम हैं। इसके लिए वे राहत कार्यों में लगे लोगों से उनकी नौका और राहत सामग्री छीनने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।

जेकेएलएफ नेता यासीन मलिक का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वह नौका से राहत सामग्र्री बांटने गए कांग्र्रेसी कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि इस इलाके में राहत का काम हम ही करेंगे। वह और उनके समर्थक उन्हें राहत सामग्र्री और नौका छोड़ कर जाने को भी मजबूर करते हैं।

इसके पहले एक अन्य घटना में यासीन मलिक ने एक बीमार महिला को सेना की नौका से उतरने के लिए कहा था। जब उसकी इस हरकत के खिलाफ लोगों ने आवाज उठाई तो उन्हें धमकाकर चुप करा दिया गया।

chat bot
आपका साथी