पश्चिम रेलवे का चेकिंग अभियान, बेटिकट यात्रियों से वसूले 10 करोड़ रुपए

मई महीने में वेस्टर्न रेलवे की नियमित चेकिंग के दौरान 2.29 लाख मामले ऐसे सामने आए जिनमें बिना टिकट यात्रा करनेवाले, बिना बुकिंग का सामान पकड़ा गया,

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Thu, 23 Jun 2016 03:34 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jun 2016 04:17 PM (IST)
पश्चिम रेलवे का चेकिंग अभियान, बेटिकट यात्रियों से वसूले 10 करोड़ रुपए

मुंबई (प्रेट्र) । पश्चिम रेलवे ने आज एक बयान जारी करते हुए बताया कि बीते महीने में बेटिकट यात्रियों से जुर्माने के तौर पर दस करोड़ रुपए वसूले गए।

इस साल मई महीने में वेस्टर्न रेलवे की नियमित चेकिंग के दौरान 2.29 लाख मामले ऐसे सामने आए जिनमें बिना टिकट यात्रा करनेवाले, बिना बुकिंग का सामान पकड़ा गया, लिहाजा रेलवे को 10.12 करोड़ रुपए जुर्माने की राशि के तौर पर प्राप्त हुए।

टिकट पर छूट का जिक्र कर क्या 'अहसान' जता रहा रेलवे?

इस दौरान 894 मामले ऐसे थे जो अवैध रुप टिकटों के ट्रांसफर के रुप में सामने आए जबकि 1,171 ऐसे लोग थे जो भिखारी और फेरीवाले थे जिन्हें निकाला गया और उन पर जुर्माना लगाया गया। वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि 128 लोगों को जेल भी भेजा गया।

साथ ही रेलवे ने जानकारी दी कि दलालों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ 198 चेकिंग अभियान चलाए गए। इस दौरान 363 लोग हिरासत में लिए गए और उन पर रेलवे की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया व जुर्माना लगाया गया।

'प्रभु' ने दिखाई हरी झंडी, बिहार के कोने-कोने तक पहुंची रेल

chat bot
आपका साथी