महिला अधिकारी को मंहगा पड़ा घूस लेना

By Edited By: Publish:Tue, 12 Nov 2013 01:39 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2013 01:39 PM (IST)
महिला अधिकारी को मंहगा पड़ा घूस लेना

जयपुर। आरएएस अधिकारी को एसीबी ने रिश्वत लेने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसीबी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को आरएएस महिला अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिली। मामले की तस्दीक करवाकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया और करीब 23 हजार रुपये आरएएस अधिकारी के पास से बरामद भी किए गए।

पढ़ें: घूस लेते सहायक चकबंदी अधिकारी गिरफ्तार

एसीबी ने बताया कि इस संबंध में ललित कुमार शर्मा ने शिकायत दी थी। शर्मा के अनुसार वह आरटीओ कार्यालय में ठेके पर कम्प्यूटर ऑपरेटर्स उपलब्ध करवाता था। उसका आरोप था कि महिला अधिकारी ने आरटीओ रहते हुए कम्प्यूटर ऑपरेटर्स के वेतन का भुगतान नहीं होने दिया। आरोप है कि वह भुगतान के आधे रुपये रखना चाहती थी। साथ ही पिछले दिनों नॉर्थ आरटीओ में टेंडर होने के बावजूद वर्क ऑर्डर नहीं दिया था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी