मंदसौर में 8 लाख रुपए के ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि महिला ने यह स्वीकार किया है कि वह नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल है और वह उसके पति को नशे की लत है।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Wed, 20 Sep 2017 04:27 PM (IST) Updated:Wed, 20 Sep 2017 04:53 PM (IST)
मंदसौर में 8 लाख रुपए के ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
मंदसौर में 8 लाख रुपए के ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर (प्रेट्र)। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से एक महिला को आठ लाख रुपए की कीमत की नशीली दवाओं के साथ पकड़ा गया है। थाना अध्यक्ष विनोद कुशवाहा के मुताबिक 34 वर्षीय महिला को कथित तौर पर 8 लाख रुपये की 80 ग्राम स्मैक रखने के आरोप में रामघाट के पास गिरफ्तार किया गया। जानकारी मिली है कि वह राजस्थान के प्रतापगढ़ से आई थी।

यह पहली बार है कि पिछले दो सालों में एक महिला को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला ने यह स्वीकार किया है कि वह नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल है और साथ ही उसने कहा कि उसके पति को नशे की लत है। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी महिला के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें : मप्र के इस मंत्री के बड़े बोल, कहा- 'शिव का राज' राम और कृष्ण से बेहतर

chat bot
आपका साथी