Weather Update: दिल्ली से लेकर पंजाब-हरियाणा तक आज खुश कर देगा मौसम, 6 राज्यों हीटवेव का अलर्ट; जानें देशभर के मौसम का हाल

Weather Update दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में झुलसती गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। इस गर्मी के दौर में मौसम विभाग के मुताबिक 18 और 21अप्रैल के दौरान पंजाब हरियाणा दिल्लीउत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा IMD ने छह राज्यों में लू की स्थिति की भविष्यवाणी की है

By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari Publish:Thu, 18 Apr 2024 08:05 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2024 08:05 AM (IST)
Weather Update: दिल्ली से लेकर पंजाब-हरियाणा तक आज खुश कर देगा मौसम, 6 राज्यों हीटवेव का अलर्ट; जानें देशभर के मौसम का हाल
Weather Update Today: जानिए अपने राज्यों के मौसम का ताजा अपडेट (फाइल फोटो)

HighLights

  • दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश के आसार
  • पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी छिटपुट बारिश होने की संभावना
  • बिहार के 14 शहरों में की गई लू की चेतावनी जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update: पहाड़ों से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जहां पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी से मौसम खुसनुमा बना हुआ है। वहीं, कई मैदानी इलाकों में लू और तपती गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं।

दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में झुलसती गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। इस गर्मी के दौर में मौसम विभाग के मुताबिक 18 और 21 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है।

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम 

दिल्ली वालों को अभी कुछ दिनों तक तपती गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में घने बादल छाए रह सकते हैं। शाम और रात के समय तेज हवाएं चलेंगी। इनकी गति 30 से 40 प्रतिशत प्रति घंटे के आसपास रह सकती है। तेज हवाओं के साथ ही बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना भी है।

यह भी पढ़ें- Weather Update: एक बार फिर दिल्ली में बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ के चलते दो दिनों तक आंधी के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार के 14 शहरों के लिए लू का अलर्ट जारी 

बिहार के 14 शहरों के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, शेखपुरा, नवादा, मुंगेर, खगड़िया, जमुई और बांका में लू की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर 21 अप्रैल तक हीटवेव के आसार हैं। वहीं, उत्तर-मध्य भाग के सीतामढ़ी, मधुबनी व उत्तर-पूर्व भाग के सुपौल, अररिया, किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है। वहीं, पटना सहित शेष भागों का मौसम शुष्क बना रहेगा।

यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: बिगड़ने वाला है बिहार का मौसम, 14 शहरों के लोगों के लिए चेतावनी; पढ़ें प्रमुख शहरों का तापमान

UP और राजस्थान में भी गरज-चमक के साथ होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 20 अप्रैल तक पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं, 19 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधि देखी जा सकती है। इसके अलावा, 19 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के कई क्षेत्रों में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। IMD ने हिमाचल प्रदेश में 19 अप्रैल तक और उत्तराखंड में 19 अप्रैल को ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी 

आईएमडी ने 21 अप्रैल तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल में लू की स्थिति की भविष्यवाणी की है। अगले तीन दिनों तक झारखंड, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुडुचेरी में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: On heat wave, IMD Director Manorama Mohanty says, "43.2 degrees Celsius has been recorded in Talcher...In 18 cities, more than 41 degrees Celsius has been recorded. In Bhubaneswar, the record stands at 41.7 degrees Celsius; in Cuttack, 41.5 degrees… pic.twitter.com/DY8Be91TK0— ANI (@ANI) April 18, 2024

आईएमडी निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, ''18 शहरों में 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया है। भुवनेश्वर में, रिकॉर्ड 41.7 डिग्री सेल्सियस है तो वहीं, कटक में तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।”

chat bot
आपका साथी