Weather Update : जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल और उत्‍तराखंड में बर्फबारी से लौटी ठंड, दिल्‍ली में ऑरेंज अलर्ट

उत्‍तराखंड हिमाचल प्रदेश और जम्‍मू-कश्‍मीर के अधिकांश इलाकों में भारी बर्फबारी का दौर बुधवार को भी जारी रह सकता है जिससे ठंड बढ़ सकती है। जानें अपने इलाके के मौसम का हाल...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 07:25 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 05:46 PM (IST)
Weather Update : जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल और उत्‍तराखंड में बर्फबारी से लौटी ठंड, दिल्‍ली में ऑरेंज अलर्ट
Weather Update : जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल और उत्‍तराखंड में बर्फबारी से लौटी ठंड, दिल्‍ली में ऑरेंज अलर्ट

नई दिल्‍ली, एजेंसी/ब्‍यूरो। Weather News Today Forecast उत्‍तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्‍मू-कश्‍मीर के अधिकांश इलाकों में भारी बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में उत्‍तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है जबकि मैदानी इलाकों में बारिश और ओले मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। यही नहीं जम्‍मू-कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश के विभिन्‍न इलाकों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की आशंका है। इस बीच दिल्‍ली एनसीआर के इलाकों में बुधवार को झमाझम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश के मुख्तलिफ इलाकों में गरज चमक के साथ आगे भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। दिल्‍ली में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। 

#WATCH Himachal Pradesh: Kalpa in Kinnaur district received snowfall, earlier today. pic.twitter.com/tukju791Aw — ANI (@ANI) January 8, 2020

कश्मीर घाटी ने ओढ़ी बर्फ की चादर

Jammu Kashmir Weather जागरण न्‍यूज नेटवर्क की रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर घाटी ने एकबार फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। राज्‍य में सोमवार से शुरू हुआ बारिश और बर्फबारी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड, पहलगाम, कोकरनाग और जम्मू संभाग के बनिहाल, किश्तवाड़, पत्नीटॉप, सनासर, पंचैरी, बटोत, भद्रवाह और माता वैष्णो देवी के भवन पर बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके अलावा कठुआ के बनी और बसोहली में छह इंच से एक फीट बर्फबारी दर्ज की गई है। श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण फिर बंद हो गया है, जिससे सैकड़ों वाहन फंस गए हैं। जवाहर टनल क्षेत्र में लगभग आठ इंच बर्फ जमा है।

उत्‍तराखंड में हिमपात का सिलसिला जारी

Snowfall in Uttarakhand उत्‍तराखंड के बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते तीन दिन से हिमपात का सिलसिला जारी है। मसूरी, धनोल्टी और सुरकंडा की पहाड़ियां भी बर्फ से लकदक हो गई हैं जबकि पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून और हरिद्वार में बूंदाबांदी देखी जा रही है। स्‍थानीय मौसम विभाग के हवाले से जागरण न्‍यूज नेटवर्क की रिपोर्ट के मुताबिक, नौ जनवरी तक मौसम के रुख में कोई बदलाव नहीं होने वाला है। सूबे में शीतलहर के चलते शिक्षा विभाग ने प्री-प्राइमरी से आठवीं तक के स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

Himachal Pradesh: Shimla-Narkanda-Rampur NH 5 and Luhri-Anni-Kullu NH 305 blocked due to continuous heavy snowfall. Snow clearing operation is being carried out by National Highways Authority of India. (07.01.2020) pic.twitter.com/57K1Dlf43t— ANI (@ANI) January 8, 2020

हिमाचल में 75 सड़कें बंद, पंजाब और हरियाणा में ऐसा रहेगा मौसम

Snowfall and hailstorm in Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश में भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्‍य में 75 सड़कें बंद हैं। हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी से शिमला-नारकंडा-रामपुर राष्‍ट्रीय राजमार्ग पांच (Shimla-Narkanda-Rampur NH 5) और लुहरी-आन्‍नी-कुल्‍लू राजमार्ग 305 बंद हो गया है। सड़कों से राष्‍ट्रीय राजमांग प्राधिकरण (National Highways Authority) द्वारा बर्फ हटाने का काम जारी है। शिमला के कुफरी, ठियोग, नारकंडा जबकि कुल्लू जिले के मनाली और चंबा जिले के पांगी, भरमौर व किन्नौर में हिमपात दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में गरज चमक के साथ ओलावृष्टि और बर्फबारी जारी रह सकती है। 

इन इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान

मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्‍काइमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। साथ ही इससे प्रभावित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब पर दिखाई दे रहा है। इससे अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, पंजाब Punjab Weather Update, हरियाणा Haryana Weather Update और राजस्थान के मुख्तलिफ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि मध्य प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर भी बौछारें पड़ने की संभावना है। यही नहीं आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि सिक्किम और अरुणाचल में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। 

chat bot
आपका साथी