बच्चों को गाकर 'ग्रामर' सीखा रहा शिक्षक, वीडियो देख कहेंगे-काश हमारे पास भी होता ऐसा गुरु

Viral Video में शिक्षक गा-गाकर बच्चों को पढ़ा रहा है। वह बच्चों को Vowels and Consonant सिखा रहा है। वीडियो को कुमार विश्वास और अमिताभ बच्चन ने भी शेयर किया है।

By Arti YadavEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 01:19 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 03:20 PM (IST)
बच्चों को गाकर 'ग्रामर' सीखा रहा शिक्षक, वीडियो देख कहेंगे-काश हमारे पास भी होता ऐसा गुरु
बच्चों को गाकर 'ग्रामर' सीखा रहा शिक्षक, वीडियो देख कहेंगे-काश हमारे पास भी होता ऐसा गुरु

नई दिल्ली, जेएनएन। शिक्षक ज्ञान का देवता होता है, वह अपने शिष्यों को पढ़ाने के लिए नए-नए प्रयोग करता है, जिससे बच्चे आसानी से नई चीजों को सिख सकें। एक ऐसे ही अध्यापक का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा, जिसे कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) और महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी शेयर किया है। इस वायरल वीडियो में शिक्षक गा-गाकर बच्चों को पढ़ा रहा है। वह बच्चों को 'Vowels and Consonant' सिखा रहा है।

वीडियों में आप देख सकते हैं कि अध्यापक गाकर बच्चों को बता रहा है कि A,E,I,O और U स्वर होते हैं, बाकी सब व्यंजन होते हैं। शिक्षक का पढ़ाने का ये तरीका सबको बहुत पसंद आ रहा है और लोग इसकी काफी सराहना कर रहे हैं। शिक्षक के गाकर पढ़ाने का तरीका 'सोहर' जैसा है। सोहर एक मंगल गीत है, जो बच्चे के जन्म के समय गाया जाता है। सबसे पहले भगवान राम के जन्म पर अयोध्या में सोहर गाया गया था।

शिक्षक के इस वीडियो को कवि कुमार विश्वास और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर शेयर किया है। कुमार विश्वास ने लिखा, 'काश कि हमें 'Vowels' और 'Consonants' ऐसे किसी म्यूजिकल गुरु जी ने पढ़ाए होते, तो हम भी आज शशि थरुर बाबू की तरह फर्राटे मार के अंग्रेजी बोल रहे होते। कुमार विश्वास के इस ट्वीट को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी पसंद किया है। सोशल मीडिया पर भी इसे काफी पसंद किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी