दूसरे राज्यों से प्रवासियों को लाने की व्यवस्था कर रही है उत्तराखंड सरकार, मुख्यमंत्री ने धैर्य रखने की अपील की

राज्य सरकार उन्हीं प्रवासियों को उत्तराखंड लाने की व्यवस्था कर रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए उच्च अधिकारियों को

By Rajat SinghEdited By: Publish:Fri, 08 May 2020 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 08 May 2020 05:57 PM (IST)
दूसरे राज्यों से प्रवासियों को लाने की व्यवस्था कर रही है उत्तराखंड सरकार,  मुख्यमंत्री ने धैर्य रखने की अपील की
दूसरे राज्यों से प्रवासियों को लाने की व्यवस्था कर रही है उत्तराखंड सरकार, मुख्यमंत्री ने धैर्य रखने की अपील की

 कोरोना वायरस की वजह से क्या आम, क्या खास हर किसी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें वो प्रवासी भी हैं, जो काम के सिलसिले में एक राज्य से दूसरे राज्य गए हुए थे। उत्तराखंड से भी कई प्रवासी पढ़ाई और काम के लिए बाहर गए हुए थे। अब राज्य सरकार उन्हीं प्रवासियों को उत्तराखंड लाने की व्यवस्था कर रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

प्रवासियों को लाने की प्रक्रिया शुरू

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, 'प्रवासियों को लाना शुरू कर दिया गया है। अभी तक देश के विभिन्न शहरों/राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 01 लाख 64 हजार से अधिक प्रवासी उत्तराखंड वासियों ने उत्तराखंड आने के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें से लगभग 7400 से अधिक प्रवासियों को विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड लाया जा चुका है। यह प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी।'

बसों और ट्रेनों की व्यवस्था

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नजदीकी राज्यों/शहरों से बसों के माध्यम से प्रवासियों को लाया जा रहा है तथा दूर के राज्यों/शहरों के लिए विशेष ट्रेनों से प्रवासी उत्तराखंडवासियों को उत्तराखंड लाने के लिए रेलवे विभाग के साथ लगातार कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिसके फलस्वरूप कई शहरों से रेल के माध्यम से प्रवासियों को उत्तराखंड आने की मंजूरी भी मिल गई है।

केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूर

राज्य सरकार के मुताबिक दूसरे राज्य से आने वाले प्रवासियों को केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों जैसे दो गज की दूरी बनाए रखना, मास्क पहनना, समय-समय पर साबून से हाथ धोना या सेनेटाइज करना आदि का पालन करना जरूरी है। इसके अलावा घर पहुंचने के बाद खुद को होम क्वारंटीन भी करना होगा।

प्रवासियों से धैर्य रखने की अपील

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रवासियों से धैर्य रखने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार सभी प्रवासी प्रदेश वासियों को चरणबद्ध तरीके से उत्तराखंड लाने के लिए प्रयास कर रही है। हमें आपके स्वास्थ्य की पूरी चिंता है,  संबंधित राज्य सरकारों से समन्वय कर सभी को शीघ्र ही उत्तराखंड लाने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य कर रहे हैं। बस आप थोड़ा संयम और धैर्य बनाए रखें। जो जहां है वही रहे।'

अफवाहों पर न दें ध्यान

इस मुश्किल समय में कुछ लोग अफवाह भी फैला रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, 'कतिपय लोगों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम में ना आए, पैदल आने की आवश्यकता नहीं है। प्रवासी उत्तराखंड वासियों को उत्तराखंड लाने के लिए उसका व्यय भार राज्य सरकार वहन करेगी"

This is a PR content 

chat bot
आपका साथी