upsc prelims 2019: ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सिविल सेवा परीक्षा देने पहुंची युवती

कोट्टायम की रहने वाली 24 वर्षीय लतीशा अंसारी एक दुर्लभ हड्डी रोग से पीड़ित है। आइएएस बनने की आकांक्षा को पूरा करने के लिए परीक्षा में शामिल होने ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ पहुंची।

By TaniskEdited By: Publish:Sun, 02 Jun 2019 10:40 PM (IST) Updated:Sun, 02 Jun 2019 10:40 PM (IST)
upsc prelims 2019: ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सिविल सेवा परीक्षा देने पहुंची युवती
upsc prelims 2019: ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सिविल सेवा परीक्षा देने पहुंची युवती

तिरुवनंतपुरम, प्रेट्र। एक दुर्लभ हड्डी रोग से पीड़ित युवती अपनी आइएएस बनने की आकांक्षा को पूरा करने के लिए सिविल सेवा की परीक्षा में शामिल होने ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ पहुंची। कोट्टायम की रहने वाली 24 वर्षीय लतीशा अंसारी ने संघ लोक सेवा आयोग की संचालित प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा में शिरकत की।

व्हील चेयर और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ परीक्षा हाल में पहुंची लतीशा अंसारी का हौसला बेमिसाल है। वह जन्म से ही टाइप-2 ओस्टियोजेनिसिस इम्परफेक्टा (हड्डियों का बेडौल और कमजोर हो जाना) और पिछले एक साल से पुलमोनेरी हाइपरटेंशन से भी पीड़ित है।

सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे ऑक्सीजन देने की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन वह इन हालात में भी अपना आइएएस बनने का सपना पूरा करना चाहती है। छोटे कद की यह आइएएस प्रतिभागी कोट्टायम के इरुमेली की रहने वाली है। उसके पिता अंसारी ने कोट्टायम के जिला कलेक्टर पीआर सुधीर बाबू को धन्यवाद दिया। चूंकि एक पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसेंट्रशन निशुल्क ही परीक्षा केंद्र में उनकी ओर से मुहैया कराया गया था। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी