UPSC Engineering Exam 2020: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी

इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। अगर आप इसके लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो बता दें कि इसकी आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2019 है

By Tilak RajEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 06:42 PM (IST)
UPSC Engineering Exam 2020: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी
UPSC Engineering Exam 2020: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी

नई दिल्‍ली, एएनआइ। UPSC Engineering Services Exam Notification 2020 : इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सर्विसेज की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ये नोटिफिकेशन यूपीएससी (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है।

हमारे देश में हर साल लाखों इंजीनियर तैयार हो रहे हैं। ऐसे में इस साल कुल 495 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। अगर आप इसके लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो बता दें कि इसकी आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2019 है। इसलिए आपको आवेदन करने में विलंभ नहीं करना चाहिए।

बता दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है। गौरतलब है कि यूपीएससी हर साल इंजीनियरिंग सर्विसेज की परीक्षा आयोजित करता है। इनमें सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग शामिल हैं।

उम्मीदवार की उम्र 21 साल से कम और 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 अगस्त 2019 के हिसाब से की जाएगी। यूपीएससी (UPSC) इंजीनियरिंग सर्विसेज के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू एग्जाम बाद किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी