राज्यसभा में अगस्ता वेस्टलैंड पर हंगामा

अगस्ता वेस्टलैंड के मुद्दे पर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

By Lalit RaiEdited By: Publish:Thu, 05 May 2016 11:08 AM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 11:45 AM (IST)
राज्यसभा में अगस्ता वेस्टलैंड पर हंगामा

नई दिल्ली(एएनआई)। राज्यसभा में अग्स्ता वेस्टलैंड स्कैम पर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्भावनावश पार्टी को बदनाम करने की कोशिश जारी है। अगस्ता हेलिकॉप्टर की खरीद में पारदर्शी प्रक्रियाओं को अपनाया गया।

कांग्रेस के आरोपों का जवाब देेते हुए सरकार ने सफाई दी कि न्याय के तराजू पर इस मामले को तौला जा रहा है। जिन लोगों के नाम का जिक्र है उन्हें जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा।

गौरतलब है कि अगस्ता मामले में कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। जबकि सदन में चर्चा के जवाब में रक्षा मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि सौदे में भ्रष्टाचार हुआ था। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि इस भ्रष्टाचार में कौन-कौन शामिल था और सरकार इस बात की जांच करवाएगी कि रिश्वत किसे दी गई। बचाव में उतरी कांग्रेस ने कहा कि जांच तो यूपीए सरकार ने करवाई थी।

अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम में रक्षा मंत्री ने कांग्रेस को घेरा

chat bot
आपका साथी