अलवर मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, दिग्वि‍जय सिंह ने उठाया मामला

राज्यसभा में उपसभापति ने सरकार से कहा है कि गृह मंत्रालय रिपोर्ट दे कि अलवर में कोई हिंसा नहीं हुई है। प्रमाण के बाद ही इस विषय पर चर्चा की जाएगी।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Thu, 06 Apr 2017 11:40 AM (IST) Updated:Thu, 06 Apr 2017 12:11 PM (IST)
अलवर मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, दिग्वि‍जय सिंह ने उठाया मामला
अलवर मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, दिग्वि‍जय सिंह ने उठाया मामला

 नई दिल्ली(एएनअाई)। राजस्थान के अलवर में गो रक्षा के नाम पर हुई युवक की हत्या का मामला अाज राज्यसभा में उठाया गया। मामले को लेकर विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। दिग्वि‍जय सिंह ने सदन में यह मामला उठाया।

राज्यसभा में उपसभापति ने सरकार से कहा है कि गृह मंत्रालय रिपोर्ट दे कि अलवर में कोई हिंसा नहीं हुई है। प्रमाण के बाद ही इस विषय पर चर्चा की जाएगी।

इस मामले में सफाई देते हुए भाजपा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर हम गुंडागर्दी का समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से घटना को पेश की जा रही है, एेसी कोई घटना जमीन पर नहीं हुई है।

 कांग्रेस नेता गुलाम नबी अाजाद ने कहा कि बहुत अफसोस अौर दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि इतनी बड़ी घटना हो गई है अौर मंत्री को पता नहीं है।

बता दें कि अलवर में गोरक्षा के नाम पर एक शख्स की पिटाई का मामला सामने आया था। गो-तस्करी के आरोप में लोगों ने करीब 15 संदिग्ध तस्करों के साथ बुरी तरह मारपीट की। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। 

यह भी पढ़ेंः अलवर में गौ तस्करी के अारोप में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

chat bot
आपका साथी