यूपी बोर्ड दसवीं का परिणाम आज

माध्यमिक शिक्षा परिषद [यूपी बोर्ड] की दसवी कक्षा का परीक्षा परिणाम शुक्रवार दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद इसे 'दैनिक जागरण' की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जागरण.कॉम पर देखा जा सकेगा।

By Edited By: Publish:Thu, 07 Jun 2012 09:04 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2012 04:41 AM (IST)
यूपी बोर्ड दसवीं का परिणाम आज

इलाहाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद [यूपी बोर्ड] की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शुक्रवार दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद इसे 'दैनिक जागरण' की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जागरण.कॉम पर देखा जा सकेगा।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारी इंटरमीडिएट के बाद अब हाईस्कूल में भी अच्छे परिणाम का दावा कर रहे हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी यूपी बोर्ड हाईस्कूल के टॉपर्स की घोषणा नहीं करेगा। हाईस्कूल में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रणाली [सीसीई] लागू होने के कारण हाईस्कूल के अंकपत्र पर अंकों और डिवीजन के बजाय ग्रेड का उल्लेख होगा। छह में से पाच विषयों में पास होने वाले छात्रों को उत्तीर्ण माना जाएगा।

इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक मार्च-2012 से शुरू होकर चार अप्रैल तक चली थीं। हाईस्कूल में 37,40,585 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था जो पिछले वर्ष की तुलना में 81 हजार अधिक हैं। प्रदेश में 134 मूल्यांकन केंद्र व सवा लाख परीक्षक लगाए गए थे।

ये है ग्रेड का मतलब

थ्योरी में

अंक ग्रेड

91-100 ए 1

81-90 ए 2

91-80 बी 1

61-70 बी 2

51-60 सी 1

41-50 सी 2

33-40 डी

21-32 ई1

21 से कम ई 2

प्रैक्टिकल में

अंक [प्रतिशत] ग्रेड

80-100 ए

60-79 बी

45-59 सी

33-44 डी

33 से कम ई

पास होने के भी मौके

खास बात यह है कि यदि कोई छात्र एक विषय में फेल है [हिंदी को छोड़कर] तो उसे पास माना जाएगा। हिन्दी में फेल होने पर छात्र फेल माना जाएगा। इसके अलावा दो विषय में फेल होने पर परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकेगा। यदि कोई छात्र तीन विषय में फेल है तो वह अगले साल बोर्ड परीक्षा के साथ सिर्फ इन तीन विषयों की परीक्षा दे सकेगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी