सेल्फ सर्विस का यह ऐसा अनूठा तरीका देखा है आपने

काफी देर खिड़की पर खड़े रहकर इंतजार करने के बाद भी जब कोई कर्मी नहीं आया, तो वे रेस्त्रां के अंदर दाखिल हुए।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Mon, 04 Dec 2017 10:04 AM (IST) Updated:Mon, 04 Dec 2017 10:04 AM (IST)
सेल्फ सर्विस का यह ऐसा अनूठा तरीका देखा है आपने
सेल्फ सर्विस का यह ऐसा अनूठा तरीका देखा है आपने

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के साउथ कैरोलीना में रहने वाले एलेक्स बोवेन को नींद नहीं आई तो वे रात के तीन बजे अपने पसंदीदा रेस्त्रां में सैंडविच खरीदने पहुंचे। यह रेस्त्रां सातों दिन 24 घंटे खुला रहता था, इसलिए एलेक्स को पूरी उम्मीद थी कि सैंडविच मिल जाएगी। काफी देर खिड़की पर खड़े रहकर इंतजार करने के बाद भी जब कोई कर्मी नहीं आया, तो वे रेस्त्रां के अंदर दाखिल हुए।

रेस्त्रां का एकलौता कर्मी उस समय सो रहा था। ऐसे में उस कर्मी को जगाने के बजाय वे खुद ही किचन के अंदर जा पहुंचे और अपना सैंडविच तैयार किया। अगली सुबह उन्होंने रेस्त्रां जाकर सैंडविच के पांच डॉलर का भुगतान भी किया। उन्होंने इस पूरे वाकये की तस्वीरें लीं और उन्हें फेसबुक पर डाल दिया। इस अनोखी सेल्फ सर्विस की तस्वीरें वहां वायरल हो गई हैं।

यह भी पढ़ें : तुर्की झील की गहराईयों में मिला 3000 साल पुराना महल

chat bot
आपका साथी