केंद्र ने देश के 35 नक्सल प्रभावित जिलों के विकास के लिए 3 हजार करोड के पैकेज की मंजूरी दी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पैकेज छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काफी राहत लाएगा।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Fri, 29 Sep 2017 01:27 PM (IST) Updated:Fri, 29 Sep 2017 04:09 PM (IST)
केंद्र ने देश के 35 नक्सल प्रभावित जिलों के विकास के लिए 3 हजार करोड के पैकेज की मंजूरी दी
केंद्र ने देश के 35 नक्सल प्रभावित जिलों के विकास के लिए 3 हजार करोड के पैकेज की मंजूरी दी

रायपुर (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय केबैनिट ने गुरुवार को देश के 35 नक्सल प्रभावित जिलों के सुरक्षा और विकास के लिए 3 हजार करोड़ के पैकेज राशि की मंजूरी दी है। एक विशेष केंद्रीय सरकार सहायता योजना के तहत ये मंजूरी दी गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पैकेज छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काफी राहत लाएगा।

छत्तीसगढ़ के वन मंत्री, महेश गगरा और जनजातीय मामलों और अनुसूचित जनजातियों के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने भी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री रमन सिंह का धन्यवाद किया। गगरा ने कहा, "छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा सबसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं।

रमन सिंह के शासनकाल में इन क्षेत्रों में कई शैक्षणिक और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। सुकमा और दंतेवाड़ा इसका प्रमुख उदाहरण है।" मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि यह सुरक्षा पैकेज राज्य के नारायणपुर कोंडागाव, जगदलपुर, कांकर जैसे क्षेत्रों के लिए काफी फायदेमंद होगा।

यह भी पढ़ें : कैबिनेट फैसला: सरकारी कार्मिकों, पंचायत प्रतिनिधियों पर धन वर्षा

chat bot
आपका साथी