जेएनयू विवादः उमर खालिद के पिता को मिली जान से मारने की धमकी

जेएनयू में कथित तौर से देश विरोधी नारे लगाने वाले आरोपी उमर खालिद के पिता को जान से मारने की धमकी मिली है। उमर खालिद के पिता सैयद कासिम इलियास का कहना है कि एक शख्स ने उन्हें देश ना छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2016 09:25 AM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2016 10:52 AM (IST)
जेएनयू विवादः उमर खालिद के पिता को मिली जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली। जेएनयू में कथित तौर से देश विरोधी नारे लगाने का आरोपी उमर खालिद के पिता को जान से मारने की धमकी मिली है। उमर खालिद के पिता सैयद कासिम इलियास का कहना है कि एक शख्स ने उन्हें देश ना छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी भरा फोन उनके ऑफिस में लैंललाइन फोन पर आया था।

पढ़े : पाकिस्तान, यूएई और बांग्लादेश तक फैला था उमर खालिद का संपर्क

इलियास ने धमकी देने वाले शख्स का नाम रवि पुजारी बताया है। मामले को लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई है। फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पढ़े : कन्हैया और गिलानी के खिलाफ अवमानना पर सुनवाई सोमवार को

कहां है उमर खालिद?

जेएनयू प्रकरण के बाद पुलिस उमर खालिद की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस को उसकी कॉल डिटेल से पता चला है कि उसके संपर्क पाकिस्तान के अलावा यूएई और बांग्लादेश में भी है। कुछ दिनों पहले उसकी इन देशों में कई बार मोबाइल पर बात भी हुई। कार्यक्रम से पहले उमर खालिद ने कई राज्यों का दौरा किया और अलगाववादियों से मुलाकात की।

पुलिस ने खंगाली कॉल डिटेल

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना से सात दिन पहले तक उमर की 800 मोबाइल कॉल की जांच की गई। उमर के फोन पर कश्मीर से 3 से 9 फरवरी के बीच 103 बार बात हुई। 38 बार उमर के फोन से दिल्ली से कॉल की गई, जबकि 65 बार जम्मू-कश्मीर से कॉल रिसीव की गई। इस दौरान पाकिस्तान, यूएई और बांग्लादेश के अलावा खाड़ी देशों में बातचीत की गई।

chat bot
आपका साथी