उमा का शिवराज को समर्थन, कहा मुझसे बेहतर सीएम

केंद्रीय मंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने अपने रुख में बदलाव लाते हुए व्यापम घोटाले की तपिश झेल रहे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का खुलकर समर्थन किया है। उमा ने कहा कि शिवराज के इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता। वह तो उनसे

By Sachin kEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2015 01:37 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2015 01:43 AM (IST)
उमा का शिवराज को समर्थन, कहा मुझसे बेहतर सीएम

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने अपने रुख में बदलाव लाते हुए व्यापम घोटाले की तपिश झेल रहे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का खुलकर समर्थन किया है। उमा ने कहा कि शिवराज के इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता। वह तो उनसे भी अच्छे से सरकार चला रहे हैं।

कुछ ही दिन पहले व्यापम मामले में कुछ लोगों के जुड़ने से खुद के लिए खतरा बताने वाली उमा ने शनिवार को कहा कि वह इस मुद्दे पर पूरी तरह से चौहान के साथ हैं। उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'शिवराज जी भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हैं। फिर उन्हें इस्तीफा देने की क्या जरूरत है। बल्कि वह तो राज्य सरकार मुझसे भी बेहतर तरीके से चला रहे हैं। वह मुझसे ज्यादा धैर्यवान हैं।

जल संसाधन और नदी विकास मंत्री ने कहा कि उन्हें फिर से राज्य का मुख्यमंत्री बनने की कोई आकांक्षा नहीं है। कुछ अरसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा प्रमुख अमित शाह को अरुण शौरी के त्रिमूर्ति कहने पर उमा ने कहा कि उनके मन में इन तीनों नेताओं के प्रति खासा सम्मान है। उनके प्रतिद्वंद्वी भी उनका आदर करते हैं। अगर ये त्रिमूर्ति सरकार और पार्टी नहीं चलाएंगे तो फिर कौन चलाएगा।

उन्होंने कहा कि वह इस त्रिमूर्ति को ब्रह्मा, विष्णु और महेश कहना बेहतर समझती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वह ना सिर्फ पार्टियों नेताओं को अनुशासित करने में कामयाब रहे बल्कि उनके कारण नौकरशाहों ने भी अनुशासन सीख लिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अनुशासन में रहने के आदत नहीं है वह डर जाते हैं।

संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी