उड़ान के दौरान विमान में फोटो खींचने पर एयरलाइंस पर लगेगा दो हफ्ते का प्रतिबंध: डीजीसीए

डीजीसीए या नागरिक उड्यन विभाग की अनुमति के बिना उड़ान के दौरान विमान के अंदर या हवाईअड्डे के भीतर फोटो खींचना मना है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 07:05 PM (IST)
उड़ान के दौरान विमान में फोटो खींचने पर एयरलाइंस पर लगेगा दो हफ्ते का प्रतिबंध: डीजीसीए
उड़ान के दौरान विमान में फोटो खींचने पर एयरलाइंस पर लगेगा दो हफ्ते का प्रतिबंध: डीजीसीए

नई दिल्ली, प्रेट्र। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने उड़ान के दौरान विमान में फोटो खींचने पर सख्त चेतावनी जारी की है। डीजीसीए ने कहा कि ऐसा करने पर उड़ान सेवा को दो हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।

कंगना की मुंबई यात्रा के दौरान मीडियाकर्मियों द्वारा सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पर डीजीसीए नाराज

दरअसल, अभिनेत्री कंगना रनोट की बुधवार को चंडीगढ़ से मुंबई की यात्रा के दौरान इंडियो की फ्लाइट में मीडियाकर्मियों द्वारा सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पर उड्डयन नियामक ने जताई नाराजगी। महाराष्ट्र सरकार से तकरार को लेकर सुर्खियों में आईं कंगना से मीडियाकर्मी बात करना चाहते थे और इस दौरान उनके बीच अफरा-तफरी मच गई थी। मुंबई में कंगना के दफ्तर को बृहन्मुंबई नगर पालिका ने तोड़ दिया है।

अगर विमान में फोटोग्राफी की गई तो एयरलाइंस की उड़ान पर दो हफ्ते के लिए लगेगी रोक

डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइंस से उड़ान के दौरान सुरक्षा और शारीरिक दूरी के मानकों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है। डीजीसीए ने कहा है कि आगे से नियमित उड़ान के दौरान अगर विमान में फोटोग्राफी की गई तो घटना के अगले दिन से संबंधित एयरलाइंस की उड़ान पर दो हफ्ते के लिए रोक लगा दी जाएगी।

अनुमति के बिना उड़ान के दौरान विमान के अंदर या हवाईअड्डे के भीतर फोटो खींचना मना: डीजीसीए

डीजीसीए ने यह भी कहा है कि उड़ान सेवा तभी शुरू की जाएगी, जब एयरलाइंस नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करेगी। नियमों के मुताबिक डीजीसीए या नागरिक उड्यन विभाग की अनुमति के बिना उड़ान के दौरान विमान के अंदर या हवाईअड्डे के भीतर फोटो खींचना मना है।

chat bot
आपका साथी