J&K: सेना ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकी वारदातों की खबर आती रहती है। ताजा मामले में सेना के जवानों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Thu, 07 Apr 2016 04:17 PM (IST) Updated:Fri, 08 Apr 2016 04:48 AM (IST)
J&K: सेना ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन (एचएम) के दो आंतकवादी मारे गये। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन आतंकवादियों को शोपियां जिले के वीहिल गांव में मार गिराया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक शाेपियां जिले में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल की ओर से कल रात एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

कर्नल जाेशी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों की ओर गोलीबारी किये जाने के बाद सुरक्षा बलों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी संगठन एचएम के दो आतंकवादी मारे गये।

शोपियां में मुठभेड़ की जगह से हथियार बरामद हुए हैं। मारे गए आतंकियों की पहचान हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडरों के तौर पर हुई है।

इनमें से एक नसीर अहमद पंडित है जो पिछले साल जम्मू कश्मीर के तत्कालीन सूचना प्रसारण मंत्री अल्ताफ बुखारी के घर पर तैनात सुरक्षाबलों की दो एके राइफल लेकर फरार हो गई थी। जबकि मारे गए दूसरे हिजबुल कमांडर का नाम वसीम माला है।

chat bot
आपका साथी