जम्‍मू-कश्मीर के बनिहाल हमले में शामिल 2 आतंकवादी गिरफ्तार

जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने पकड़े गए आतंकियों की पहचान आरिफ और गजनफर के तौर पर की है। इन्‍होंने ही एसएसबी की 14वीं बटालियन की एक पार्टी पर हमला किया था।

By Tilak RajEdited By: Publish:Fri, 22 Sep 2017 09:26 AM (IST) Updated:Fri, 22 Sep 2017 09:51 AM (IST)
जम्‍मू-कश्मीर के बनिहाल हमले में शामिल 2 आतंकवादी गिरफ्तार
जम्‍मू-कश्मीर के बनिहाल हमले में शामिल 2 आतंकवादी गिरफ्तार

जम्‍मू, एएनआइ। जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने दो आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। जम्‍मू-कश्‍मीर के बनिहाल में सशस्‍त्र सीमा बल (एसएसबी) कैंप पर हमला करने वाले आतंकियों के ये दोनों भी शामिल थे। 

बता दें कि गुरुवार को एसएसबी की 14वीं बटालियन की एक पार्टी पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में एसएसबी के एक कांस्टेबल की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था। आतंकियों ने ये हमला बनिहाल सुरंग की सुरक्षा में लगे एसएसबी के जवानों पर किया था। बनिहाल रेल सुरंग 8.45 किलोमीटर लंबी है जो रामबन को काजीगुंड से जोड़ती है। 

जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने पकड़े गए आतंकियों की पहचान आरिफ और गजनफर के तौर पर की है। पुलिस ने इन दोनों के पास से दो सर्विस राइफल्स भी बरामद की है जो एसएसबी जवान पर हमले के बाद आतंकी लेकर फरार हो गए थे।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के मंत्री के काफिले पर आतंकी हमला, तीन की मौत, 30 घायल

chat bot
आपका साथी