कश्मीर में दो आतंकी ढेर, जवान शहीद

श्रीनगर [जागरण ब्यूरो]। भारतीय सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर टंगडार सेक्टर और हफरुदा [हंदवाड़ा] के जंगल में आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए शनिवार को दो और आतंकियों को मार गिराया। टंगडार में मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। दोनों ही जगह छिपे अन्य आतंकियों की धरपकड़ के लिए सेना ने तलाशी अभियान जारी रखा है।

By Edited By: Publish:Sat, 03 Aug 2013 09:07 PM (IST) Updated:Sat, 03 Aug 2013 09:11 PM (IST)
कश्मीर में दो आतंकी ढेर, जवान शहीद

श्रीनगर [जागरण ब्यूरो]। भारतीय सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर टंगडार सेक्टर और हफरुदा [हंदवाड़ा] के जंगल में आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए शनिवार को दो और आतंकियों को मार गिराया। टंगडार में मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। दोनों ही जगह छिपे अन्य आतंकियों की धरपकड़ के लिए सेना ने तलाशी अभियान जारी रखा है।

टंगडार में पिछले तीन दिन और हफरुदा में पांच दिन से सेना आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। टंगडार में अब तक मारे गए आतंकियों की संख्या दो और हफरुदा में छह हो गई है। हफरुदा में सेना के तीन जवान भी घायल हो गए थे।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सीमा पर टंगडार में घुसपैठियों की संख्या तीन से पंाच तक हो सकती है। एक घुसपैठिया शुक्रवार को मार गिराया था, लेकिन उसके साथी बच निकले और कुछ दूरी पर जाकर छिप गए थे। मुठभेड़स्थल पर मिले खून के धब्बों के आधार पर जवानों ने वहां तलाशी अभियान जारी रखा और शनिवार तड़के जब जवान तलाशी ले रहे थे तो पेड़ों की ओट में छिपे आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके और फिर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायर किया। इस दौरान एक जवान शहीद हो गया और एक आतंकी भी मारा गया। मारे गए दूसरे घुसपैठिये का शव भी जवानों ने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन दोनों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से बताया जाता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी