तूतीकोरिन केस: पिता और बेटी की हिरासत में मौत, अब तक पांच पुलिस कर्मी गिरफ्तार

इस मामले में सीबी-सीआईडी ने आज सब इंस्पेक्टर बालाकृष्णन और कांस्टेबल मुथुराज मुरुगन और श्रीघर को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 4 पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 09:37 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 09:37 AM (IST)
तूतीकोरिन केस: पिता और बेटी की हिरासत में मौत, अब तक पांच पुलिस कर्मी गिरफ्तार
तूतीकोरिन केस: पिता और बेटी की हिरासत में मौत, अब तक पांच पुलिस कर्मी गिरफ्तार

तूतीकोरिन, एजेंसी। तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले के संतनकुलम में कथित पुलिस यातना की मौत से पिता-पुत्र की हुई मौत के मामले में सीबी-सीआईडी ने बुधवार (1 जुलाई) को छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद एक पुलिस उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किया था। वहीं  गुरुवार को चार और पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में सीबी-सीआईडी ने आज सब इंस्पेक्टर बालाकृष्णन और कांस्टेबल मुथुराज, मुरुगन और श्रीघर को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 5 पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। सस्पेंड रहें सब इंस्पेक्टर रघु गणेश को कल गिरफ्तार किया गया था। 

सूत्रों ने बताया कि मामले में दर्ज प्राथमिकी में से दो उपनिरीक्षकों रघु गणेश और बालकृष्णन, कई कांस्टेबल और फ्रेंडस ऑफ पुलिस प्रकोष्ठ के कई सदस्यों के खिलाफ हत्या की धारा जोड़ी गई है।

उन्होंने बताया कि रघु गणेश को सीबी-सीआईडी अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि देश भर में घटना को लेकर गुस्से को महौल को देखते हुए सरकार ने जांच सीबी-सीआईडी को सौंप दी थी।

chat bot
आपका साथी