आज की बड़ी खबरें, जिस पर है देश और दुनिया की नजरें

आज की बड़ी खबरें देश और दुनिया की उन प्रमुख खबरों पर एक नजर जिनका आम जनता से सीधा सरोकार है। यहां पढ़ें सोमवार 29 जुलाई 2020 की प्रमुख खबरें।

By TaniskEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 08:52 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 08:52 AM (IST)
आज की बड़ी खबरें, जिस पर है देश और दुनिया की नजरें
आज की बड़ी खबरें, जिस पर है देश और दुनिया की नजरें

 नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान में सियासी संघर्ष जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे सियासी संघर्ष विधानसभा स्पीकर, राज्यपाल, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। वहीं फ्रांस से खरीदे जा रहे 36 अत्याधुनिक राफेल विमानों में से पांच विमान करीब 7,000 किमी की दूरी तय करके बुधवार दोपहर भारत पहुंच जाएंगे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बड़े बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। वहीं दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर गरज व तेज हवाओं के साथ वर्षा की संभावना है। अयोध्या में पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दृष्टिगत आईबी समेत अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की प्रदेश में गतिविधियां बढ़ गई हैं। दुनियाभर में कोरोना के एक करोड़ 65 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। वहीं छह लाख 59 हजार लोगों की मौत हो गई है।

राजस्थान: भाजपा चाहती है लंबी चली कांग्रेस की आपसी लड़ाई

राजस्थान कांग्रेस में पिछले 19 दिनों से चला संघर्ष चरम पर पहुंच गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे सियासी संघर्ष में  विधानसभा स्पीकर, राज्यपाल, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। राजस्थान भाजपा ऊपरी तौर पर तो कह रही है कांग्रेस की आंतरिक लड़ाई से हमारा कोई सरोकार नहीं है। लेकिन वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, राज्य विधानसभा में उप नेता राजेंद्र राठौड़ सहित कुछ वरिष्ठ नेता सचिन पायलट खेमे के विधायकों के संपर्क में है। पूरी खबर पढ़ें

फ्रांस से आज दोपहर भारत पहुंचेंगे पांच अत्याधुनिक राफेल विमान

फ्रांस से खरीदे जा रहे 36 अत्याधुनिक राफेल विमानों में से पांच विमान करीब 7,000 किमी की दूरी तय करके बुधवार दोपहर भारत पहुंच जाएंगे। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया अंबाला एयरबेस पर विमानों की अगवानी करेंगे। इन विमानों ने सोमवार को फ्रांस के मरिग्नैक एयरबेस से उड़ान भरी थी। पूरी खबर पढ़ें 

बैंक, एनबीएफसी प्रमुखों के साथ आज बैठक करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बड़े बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में वह कोरोना वायरस संकट से प्रभावित अर्थव्यवस्था की स्थिति का जायजा लेंगे। आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री बैंकों और एनबीएफसी प्रमुखों के साथ भविष्य के दृष्टिकोण एवं रूपरेखा पर चर्चा और विचार-विमर्श करेंगे।

दिल्ली समेत इन राज्यों में गरज व तेज हवाओं के साथ वर्षा की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर गरज व तेज हवाओं के साथ वर्षा होगी व बिजली भी गिर सकती है। पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होगी। जम्मू-कश्मीर में अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा व हिमाचल प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी। 

अयोध्या- पीएम मोदी के अयोध्या आगमन से पहले अलर्ट मोड में यूपी

अयोध्या में पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दृष्टिगत आईबी समेत अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की प्रदेश में गतिविधियां बढ़ गई हैं। पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मुहम्मद के आतंकियों के श्रीराम मंदिर भूमि पूजन से पहले अयोध्या में हमले के इनपुट मिलने के बाद से खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी पैनी नजर यहां और सख्ती से गड़ा दी है। सूत्रों का कहना है कि 300 से अधिक नंबर खुफिया एजेंसियों के रडार पर आ चुके हैं। पूरी खबर पढ़ें

दुनियाभर में कोरोना के एक करोड़ 65 लाख से ज्यादा मामले

दुनियाभर में कोरोना के एक करोड़ 65 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। वहीं छह लाख 59 हजार लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका इससे सबसे ज्याद प्रभावित हुआ है। यहां कोरोना के 43 लाख 76 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और एक लाख 49 हजार लोगों की मौत हो गई है। ब्राजील में संक्रमण से अब तक 88, 539 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक कुल 24 लाख 83 हजार 191 मामले सामने आ गए हैं। पूरी खबर पढ़ें

 

chat bot
आपका साथी