ग्‍वालियर से गिरफ्तार हुए खालिस्‍तान लिबरेशन फ्रंट के तीन आतंकी

खालिस्‍तान की मांग करने वाले आतंकियों के तीन मददगारों को पंजाब पुलिस व मप्र एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया।

By Monika minalEdited By: Publish:Thu, 10 Aug 2017 01:04 PM (IST) Updated:Thu, 10 Aug 2017 01:04 PM (IST)
ग्‍वालियर से गिरफ्तार हुए खालिस्‍तान लिबरेशन फ्रंट के तीन आतंकी
ग्‍वालियर से गिरफ्तार हुए खालिस्‍तान लिबरेशन फ्रंट के तीन आतंकी

ग्‍वालियर (जेएनएन)। पंजाब पुलिस व मध्‍यप्रदेश एटीएस टीम की संयुक्‍त कार्रवाई के जरिए ग्‍वालियर में गुरुवार को खालिस्तान की मांग करने वाले आतंकियों के मददगार तीन खालिस्‍तानियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
तीनों को ग्वालियर के थाटीपुर और डबरा से गिरफ्तार किया गया। थाटीपुर थाने के प्रभारी यशवंत गोयल के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में डबरा से बलबिंदर गिल, चीनौर से बलकार सिंह व शहर के थाटीपुर थानाक्षेत्र से दुल्लपुर में रह रहे सतेन्द्र उर्फ छोटू रावत निवासी डबरा शामिल है।
तीनों को गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस उन्‍हें अपने साथ ले गई। बताया जाता है कि पकड़े गये आरोपी दो साल से खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स (केएलएफ) के संपर्क में थे। इन पर हथियार सप्लाई का भी संदेह है। पकड़े गए तीनों युवकों पर पंजाब के चंड़ीगढ़ में यूएपी एक्ट (आतंकवाद गतिविधियों में मदद करने पर लगने वाली धारा) की धारा 17, 18, 19 व 20 के तहत मामले दर्ज हैं।
भारत के पंजाब प्रांत में खालिस्तान की मांग कर रहे खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स को प्रतिबंधित किया गया है। देश की सुरक्षा एजेंसी भी इन पर नजर रखे हुए हैं। कुछ समय पहले चंडीगढ़ में मामला दर्ज करने के बाद केएलएफ के एक सदस्य के पकड़े जाने के बाद ग्वालियर के तीन युवकों जिनमें दो सिख हैं उनसे मदद मिलने की बात सामने आई। जिसके बाद बलबिंदर, बलकार सिंह व सतेन्द्र की तलाश शुरू हुई।
यह भी पढ़ें: भदौड़ में तीन जगह मिले खालिस्तान जिंदाबाद लिखे नारे, जांच में जुटी पुलिस

chat bot
आपका साथी