जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के कारण बारामुला और काजीगुंड के बीच ट्रेन सेवा रोका गया

काजीगुंड के पास चौगाम में हुई मुठभेड़ में सेना ने पुलिस के साथ मिलकर तीन आतंकियों को मार गिराया।

By Edited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 01:39 AM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 09:14 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के कारण बारामुला और काजीगुंड के बीच ट्रेन सेवा रोका गया
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के कारण बारामुला और काजीगुंड के बीच ट्रेन सेवा रोका गया

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार देर रात से जारी मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। काजीगुंड के पास चौगाम में हुई मुठभेड़ में सेना ने पुलिस के साथ मिलकर तीन आतंकियों को मार गिराया। राज्य पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी पांच आतंकियों को घेर रखा है। बतादें कि शुक्रवार की रात करीब एक बजे सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई थी। इस मुठभेड़ के बाद बारामुला और काजीगुंड के बीच ट्रेन सेवा को रोक दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को रात करीब साढ़े बारह बजे पता चला कि चौगाम में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सेना और पुलिस के संयुक्त दस्ते ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने के संदेह में कुछ राउंड फायर किए। इसके जवाब में आतंकियों ने भी फायरिंग शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी