नेपाल में फिर भूकंप के तीन झटके

25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद नेपाल में झटकों का आना जारी है। बुधवार को भी तीन हल्के झटके आए।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Wed, 27 May 2015 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2015 08:13 PM (IST)
नेपाल में फिर भूकंप के तीन झटके

काठमांडू । 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद नेपाल में झटकों का आना जारी है। बुधवार को भी तीन हल्के झटके आए। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पहला झटका 12.04 बजे आया, जिसका केंद्र डोलाखा जिला था। यह जिला काठमांडू से पूर्व में स्थित है।

इसके बाद काठमांडू से 75 किलोमीटर उत्तर-पूर्व सिंधुपालचौक जिले में दोपहर बाद 1.15 बजे 4.5 तीव्रता का झटका महसूस किया गया। इसके ठीक एक मिनट बाद यहां 4.6 तीव्रता का भूकंप आया। 25 अप्रैल के बाद से अब तक नेपाल में 273 झटके महसूस किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि उस भूकंप में नौ हजार लोग मारे गए और कई इमारतें ध्वस्त हो गई।

पढ़ें : नेपाल में भूकंप के बाद विदेशियों सहित तीन सौ लापता

नेपाल में थम नहीं रहे झटके

chat bot
आपका साथी