केरल के मुख्यमंत्री बोले, कोच्चि दौरे पर था पीएम मोदी की जान को खतरा

बीते हफ्ते कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन करने केरल पहुंचे पीएम मोदी की जान को बड़ा खतरा था।

By Manish NegiEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 04:08 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jun 2017 04:35 PM (IST)
केरल के मुख्यमंत्री बोले, कोच्चि दौरे पर था पीएम मोदी की जान को खतरा
केरल के मुख्यमंत्री बोले, कोच्चि दौरे पर था पीएम मोदी की जान को खतरा

तिरुवनंतपुरम, आईएएनएस। बीते हफ्ते केरल के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को बड़ा खतरा था। राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को इसका खुलासा किया। कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा "हां, हमारे पास ऐसी जानकारी थी कि बीते हफ्ते जब पीएम मोदी केरल दौरे पर आए थे तब उनकी जान को खतरा था। लेकिन, हमनें इस जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया था।"

गौरतलब है कि पीएम मोदी 17 जून को कोच्चि दौरे पर थे। उन्होंने यहां कोच्चि मेट्रो को हरी झंडी दिखाई थी। मेट्रो का उद्धाटन करने के बाद पीएम मोदी ने मेट्रो की सवारी भी की। इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ केंद्रीय शहरी आवास और विकास मंत्री वैंकेया नायडू और केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने कोच्चि मेट्रो के 27 किलोमीटर लंबे लाइन-1 के 13 किलोमीटर के अलुवा-पलारीवट्टोम खंड पर व्यवसायिक सेवाओं का भी उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें: केरल: प्रधानमंत्री मोदी ने किया कोच्चि मेट्रो रेल का उद्घाटन

chat bot
आपका साथी