हालिया आतंकी हमलों का अफजल गुरु कनेक्शन!

संसद हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु को 2013 में तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई थी, लेकिन देश में हुए हालिया आतंकी हमलों पर उसकी छाप नजर आई है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2016 11:45 AM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2016 11:55 AM (IST)
हालिया आतंकी हमलों का अफजल गुरु कनेक्शन!

नई दिल्ली। संसद हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु को 2013 में तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई थी, लेकिन देश में हुए हालिया आतंकी हमलों पर उसकी छाप नजर आई है।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, पठानकोट आतंकी हमले की जांच करने वाली टीम को हालिया तीन आतंकी हमलों का अफजल गुरु कनेक्शन मिला है।

जांचकर्ताओं ने बताया है कि पठानकोट हमले में मारे गए एक आतंकी के पास से उर्दू में लिखा पत्र मिला था, जिसमें अफजल की फांसी का बदला लेने की बात थी।

इसी तरह का पत्र 20 मार्च 2015 को जम्मू के कठुआ में हुए आतंकी हमले और 21 मार्च 2015 को सांबा में हुए हमले में मारे गए आतंकियों के पास से मिले थे। ये तीनों स्थान पाकिस्तान सीमा से महज 15-20 किमी दूरी पर हैं।

एनआईए के एक अधिकारी के मुताबिक, पठानकोट आतंकी हमले के दौरान दो पत्र मिले थे। दोनों में शीर्ष पर जैश-ए-मोहम्म्द लिखा गया था। नीचे एजीएस यानी अफजल गुरु स्क्वाड लिखा था।

गौरतलब है कि दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में अफजल की फांसी वाले दिन एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और उसे शहीद बताते हुए भारत के खिलाफ नारे लगाए गए थे। इस पर देशभर में बवाल मचा है।

पढ़ेंः जेएनयू मामले में रामदेव ने राहुल पर साधा निशाना कहा, देशद्रोहियों से यारी भी गद्दारी है

chat bot
आपका साथी