Video : थल सेना, एयर फोर्स के बाद अब नौसेना ने दी कोरोना योद्धाओं को सलामी, दिखा भव्‍य नजारा

Thank Corona Warriors कोरोना महामारी से अग्रिम मोर्चे पर जंग लड़ने वाले कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को रविवार शाम को नौसेना ने भी सलामी दी। इस दौरान रात को भव्‍य नजारा दिखाई दिया

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sun, 03 May 2020 04:20 PM (IST) Updated:Sun, 03 May 2020 11:07 PM (IST)
Video : थल सेना, एयर फोर्स के बाद अब नौसेना ने दी कोरोना योद्धाओं को सलामी, दिखा भव्‍य नजारा
Video : थल सेना, एयर फोर्स के बाद अब नौसेना ने दी कोरोना योद्धाओं को सलामी, दिखा भव्‍य नजारा

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। थल सेना और एयरफोर्स के बाद अब नौसेना कोरोना वॉरियर्स को सलामी दे रही है। भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों की मानें तो कोरोना योद्धाओं के सम्‍मान में बल के 46 जहाज रोशन किए जाएंगे। साथ ही 7516 किमी की तटरेखा को शामिल करते हुए 25 स्थानों पर हरी रोशनी छोड़ी जाएगी। नौसेना के पोत कोरोना योद्धाओं के सम्‍मान में सायरन भी बजाएंगे। यह पहला मौका है, जब तीनों सेनाएं वॉरियर्स के सम्मान एकसाथ आगे आई हैं। पल पल के अपडेट के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ...

#WATCH Goa: Indian Navy personnel formed a human chain today at INS Hansa, an Indian naval air station located near Dabolim, as part of "India Salutes Corona Warriors" campaign to express appreciation for efforts of frontline workers. (Source: Indian Navy) pic.twitter.com/vUWGSUf7hY — ANI (@ANI) May 3, 2020

भारतीय नौसेना के जवानों ने आईएनएस हंस पर मानव श्रृंखला बनाकर इंडिया सैल्यूट कोरोना वॉरियर्स अभियान के तहत फ्रंटलाइनर कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्‍मान व्‍यक्‍त किया। 

#WATCH Kerala: Indian Navy Ships of Southern Naval Command illuminated in Kochi as part of "India Salutes Corona Warriors" campaign to express appreciation for efforts of frontline workers in the fight against #COVID19. (Source: Indian Navy) pic.twitter.com/RBNuuhAMQ2

— ANI (@ANI) May 3, 2020

दक्षिणी नौसेना कमान के जहाजों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में फ्रंटलाइनर योद्धाओं के सम्‍मान में इंडिया सैल्यूट्स कोरोना वारियर्स अभियान के तहत कोच्चि तट पर भव्‍य आतिशबाजी की। 

#WATCH Indian Navy Ship deployed at The Anchorage in Mumbai, express gratitude and appreciation for all frontline workers for their contribution in fight against #COVID19. pic.twitter.com/5VEqp9gXV9

— ANI (@ANI) May 3, 2020

मुंबई में तैनात भारतीय नौसेना के जहाज ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में डॉक्‍टरों और मेडिकल स्‍टाफ के योगदान के लिए आभार जताया। जहाज से भव्‍य आतिशबाजी का नजारा दिखाई दिया। 

Andhra Pradesh: Indian Navy Ships of Eastern Naval Command illuminated at Visakhapatnam as part of "India Salutes Corona Warriors" campaign to express appreciation for efforts of frontline workers in the fight against #COVID19. (Source: Indian Navy) pic.twitter.com/rTKNF0s7Ss — ANI (@ANI) May 3, 2020

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसेना कमान ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में डॉक्‍टरों एवं पैरामेडिकल स्‍टाफ के सम्‍मान में 'इंडिया सैल्यूट्स कोरोना वारियर्स' अभियान के तहत जहाजों से आत‍िशबाजी की... 

#WATCH Kerala: Indian Navy Ships of Southern Naval Command illuminated at The Anchorage in Ernakulam channel in Kochi as part of "India Salutes Corona Warriors" campaign to express appreciation for efforts of frontline workers in the fight against #COVID19. (Source: Indian Navy) pic.twitter.com/ZPqp5A2p5O — ANI (@ANI) May 3, 2020

कोरोना के खिलाफ जंग में अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के सम्‍मान में 'इंडिया सैल्‍यूट कोरोना वारियर्स' अभियान के तहत कोच्चि के एर्नाकुलम चैनल में दक्षिणी नौसेना कमान के जहाजों ने सागर को जगमग कर दिया... 

#WATCH Indian Navy fires flares in the air as a mark of gratitude and appreciation for the frontline workers including healthcare workers, sanitation staff & police personnel who have been fighting against COVID19. (Source: Indian Navy) pic.twitter.com/M7cwIPmE8Z— ANI (@ANI) May 3, 2020

नौसेना अपने युद्धपोतों से रविवार शाम को कोरोना योद्धाओं के सम्‍मान में आतिशबाजी का अभूतपूर्व नजारा भी पेश किया। देखें यह वीडियो... 

#IndianNavy beautiful gesture to boosting moral of#CoronaWarriorsIndia #CoronWarriors 🙏🇮🇳❤ pic.twitter.com/A0kvtnm8Ci— Nandini Idnani (@idnani_nandini) May 3, 2020

तमिलनाडु में नौसेना ने आइएनएस सहयाद्री और आइएनएस कामोत्रा को चेन्‍नई के तट पर कोरोना योद्धाओं के सम्‍मान में रोशनी से जगमग किया... 

#WATCH Personnel onboard Indian Navy Ship deployed in the Arabian Sea, express gratitude and appreciation for all frontline workers for their contribution in fight against #COVID19. (Source: Indian Navy) pic.twitter.com/WQtJQ3c8EU— ANI (@ANI) May 3, 2020

अरब सागर में तैनात भारतीय नौसेना के जहाज पर जवानों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में डॉक्‍टरों और पैरामेडिकल स्‍टाफ के योगदान के लिए उनका आभार जताया... 

भारतीय नौसेना के जवानों ने विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर चिकित्सा पेशेवरों और अन्य सभी फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति सम्‍मान में एक मानव श्रृंखला बनाई। 

हिंद महासागर क्षेत्र में तैनात भारतीय नौसेना के जहाज सावित्री पर जवानों ने स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों समेत कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं के प्रति सम्‍मान प्रकट किया।

#WATCH Kerala: Helicopters and surveillance aircraft of the Southern Naval Command at Kochi, flypast over the General Hospital, Ernakulam to express gratitude towards medical professionals fighting #COVID19. pic.twitter.com/VfHhlA5Pbd— ANI (@ANI) May 3, 2020

कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान के हेलीकॉप्टरों और निगरानी विमानों ने कोरोना के खिलाफ फ्रंट लाइनर चिकित्सा पेशेवरों के प्रति आभार जताने के लिए जनरल हॉस्‍पीटल एर्नाकुलम के ऊपर से फ्लाईपास्ट किया।

इससे पहले बंगाल की खाड़ी में INS जलश्‍वा ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों, नर्सों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस कर्मियों को सलामी दी।

उल्‍लेखनीय है कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे लाखों डॉक्‍टरों, पैरामेडिकल स्‍टाफ, सफाईकर्मी और अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करने के राष्ट्रव्यापी अभ्यास के तहत सैन्य विमानों ने राष्ट्रीय राजधानी के ऊपर भव्य फ्लाई पास्ट किया। सैन्य विमानों के इन जत्थों में सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29 और जैगुआर ने राजपथ के ऊपर उड़ान भरी और अगले 30 मिनट तक शहर का चक्कर लगाया। मुख्य परिवहन विमान सी-130 ने अलग से फ्लाई पास्ट किया। 

chat bot
आपका साथी