जम्मू-कश्मीर में बड़ी वारदात की फिराक में आतंकी, एक पखवाड़े में 10 अलर्ट जारी

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि सीमांत इलाकों में सक्रिय संदिग्ध और आतंकी तत्वों की गतिविधियों के 10 अलर्ट जारी किए गए हैं। लश्कर-ए-तैयबा जैश-ए-मुहम्मद हिजबुल मुजाहिदीन और अन्य संगठनों के आतंकियों की आपसी बातचीत को भी पकड़ा गया है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 12:04 AM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 12:04 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर में बड़ी वारदात की फिराक में आतंकी, एक पखवाड़े में 10 अलर्ट जारी
तालिबान के समर्थक कश्मीरी जिहादी संगठन फिर से गतिविधियां बढ़ाने लगे

नई दिल्ली, एजेंसी। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे से उपजे हालात में आतंकी जम्मू-कश्मीर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। खुफिया एजेंसियों ने पिछले एक पखवाड़े के दौरान लगभग 10 बार सुरक्षा एजेंसियों के लिए इस संदर्भ में अलर्ट जारी किए हैं। इनमें कहा गया है कि तालिबान के समर्थक कश्मीरी जिहादी संगठन अब फिर से अपनी गतिविधियां बढ़ाने लगे हैं।

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें गुलाम कश्मीर स्थित अपने तंत्र से पता चला है कि आतंकियों के विभिन्न गुट जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशों में जुटे हैं।

भीड़ भरे इलाके में विस्फोट करने की फिराक में हैं आतंकी

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि सीमांत इलाकों में सक्रिय संदिग्ध और आतंकी तत्वों की गतिविधियों के 10 अलर्ट जारी किए गए हैं। लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मुहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और अन्य संगठनों के आतंकियों की आपसी बातचीत को भी पकड़ा गया है। इन संगठनों के आतंकी अपनी गतिविधियों में तेजी लाने और ग्रेनेड हमलों की साजिश रच रहे हैं। यह संगठन किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने, किसी वीआइपी को निशाना बनाने और श्रीनगर में किसी भीड़ भरे इलाके में कोई बड़ा विस्फोट करने की फिराक में हैं।

इंटरनेट मीडिया पर भी आतंकी और उनके समर्थकों की बढ़ गईं हैं गतिविधियां

उन्होंने बताया कि खुफिया रिपोर्ट में बताया गया है कि जैश के पांच आतंकी अपने गाइड के साथ गुलाम-कश्मीर के जंद्रोट इलाके में पहुंच गए हैं। यह इलाका पुंछ जिले में मेंढर सेक्टर के सामने है। इसके अलावा इंटरनेट मीडिया पर भी आतंकी और उनके समर्थकों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। कंधार में जैश और तालिबानी नेताओं के बीच बीते सप्ताह बैठक की खबरें भी मिली हैं। इस बैठक में जैश ने अपनी भारत विरोधी साजिशों में तालीबानी कमांडरों से मदद का आग्रह किया है। गौरतलब है कि आतंकियों की बड़ी साजिश को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।

chat bot
आपका साथी