कुपवाड़ा जिले के टंगडार में आतंकियों ने किया घुसपैठ का प्रयास

सेना ने टंगडार सेक्टर व साथ सटे अग्रिम क्षेत्रों में अलर्ट घोषित करते हुए तलाशी अभियान छेड़ रखा है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Oct 2016 07:59 PM (IST) Updated:Wed, 12 Oct 2016 09:39 PM (IST)
कुपवाड़ा जिले के टंगडार में आतंकियों ने किया घुसपैठ का प्रयास

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों के एक दल ने बुधवार सुबह उत्तरी कश्मीर के टंगडार (कुपवाड़ा) सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास किया। सेना ने टंगडार सेक्टर व साथ सटे अग्रिम क्षेत्रों में अलर्ट घोषित करते हुए तलाशी अभियान छेड़ रखा है।

गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह के दौरान उत्तरी कश्मीर में यह सरहद पार से घुसपैठ का चौथा प्रयास है। इससे पूर्व छह अक्टूबर को उड़ी व नौगाम सेक्टर में तीन प्रयास हुए थे। नौगाम में सेना के जवानों ने चार घुसपैठियों को भी मार गिराया था।

अलबत्ता, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया टंगडार सेक्टर में एलओसी पर स्थित अग्रिम इलाके में गश्त कर रहे जवानों ने स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों के एक दल को भारतीय सीमा में दाखिल होते देखा। जवानों ने उसी समय पोजीशन ली और उन्हें ललकारा। घुसपैठियों ने फायरिंग शुरू कर दी। वे वापस गुलाम कश्मीर की तरफ भागने लगे। जवानों ने भी जवाबी फायर किया। आतंकी वापस भागने मे कामयाब रहे।

पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, एसएसबी का कैंप उड़ाने की तैयारी में लश्कर!

chat bot
आपका साथी