एमपी की दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज होगा जारी, किसी भी विद्यार्थी को नहीं किया जाएगा फेल

अगर कोई विद्यार्थी अपने परिणाम से असंतुष्ट होता है तो उनके लिए एक से 25 सितंबर के बीच विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें वे शामिल हो सकेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को एक से दस अगस्त के बीच आनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 09:21 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 01:31 AM (IST)
एमपी की दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज होगा जारी, किसी भी विद्यार्थी को नहीं किया जाएगा फेल
परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी

भोपाल, राज्य ब्यूरो। मध्यप्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंडल ( माशिम ) की दसवीं का परीक्षा परिणाम बुधवार को शाम चार बजे जारी होगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार भी परीक्षा परिणाम आनलाइन घोषित किया जाएगा। दसवीं का रिजल्ट छमाही, प्री-बोर्ड और यूनिट टेस्ट एवं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है। किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाएगा।

दसवीं परीक्षा में साढ़े दस लाख विद्यार्थी

बता दें कि इस वर्ष दसवीं परीक्षा की प्रावीण्य सूची जारी नहीं की जाएगी। इस वर्ष दसवीं में साढ़े दस लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी

अगर कोई विद्यार्थी अपने परिणाम से असंतुष्ट होता है तो उनके लिए एक से 25 सितंबर के बीच विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें वे शामिल हो सकेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को एक से दस अगस्त के बीच आनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। परीक्षा आयोजन का विस्तृत कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा।

विद्यार्थी इन वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं

मंडल द्वारा विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परिणाम ज्ञात करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मोबाइल एप पर परिणाम विद्यार्थी मोबाइल पर भी एप के माध्यम से परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई मोबाइल एप या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें एवं नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक डालकर रिजल्ट प्राप्त करें।

chat bot
आपका साथी