जम्मू-कश्मीर में मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुयादों में झड़प

पुलिस के मुताबिक एक स्थानीय महिला के नेतृत्व में कुछ युवकों ने मंदिर में जबरन घुसकर मंदिर में लगे लाउडस्पीकर को बंद करने की कोशिश की।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Mon, 20 Jun 2016 10:14 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jun 2016 12:00 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर में मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुयादों में झड़प

जम्मू। मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि मुस्लिम बहु पूंछ के झूलस इलाके में सोमवार को मंदिर से लाउडस्पीकर बजाने का एक स्थानीय महिला ने विरोध किया और वो कुछ लोगों के साथ मंदिर में जबरन घुसकर लाउडस्पीकर बंद करने की कोशिश करने लगी।

पुलिस के मुताबिक एक स्थानीय महिला के नेतृत्व में कुछ युवकों ने मंदिर में जबरन घुसकर मंदिर में लगे लाउडस्पीकर को बंद करने की कोशिश की लेकिन मंदिर प्रशासन ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया जिसके बाद दोनों समुयदाय के लोग इकट्ठा हो गए और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।

पढ़ें- जम्मू कश्मीर में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में फूंका मुफ्ती सरकार का पुतला

chat bot
आपका साथी