मोनोरेल से परिवहन व्यवस्था की हालत दुरुस्त करेगी तेलंगाना सरकार

ट्रैफिक आंदोलन को सुधारने के लिए शहर के आईटी कॉरीडोर में मोनोरेल परिवहन व्यवस्था लागू करने पर विचार कर रही है।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Sat, 11 Nov 2017 05:42 PM (IST) Updated:Sat, 11 Nov 2017 05:52 PM (IST)
मोनोरेल से परिवहन व्यवस्था की हालत दुरुस्त करेगी तेलंगाना सरकार
मोनोरेल से परिवहन व्यवस्था की हालत दुरुस्त करेगी तेलंगाना सरकार

हैदराबाद, आईएएनएस। तेलंगाना सरकार ट्रैफिक आंदोलन को सुधारने के लिए शहर के आईटी कॉरीडोर में मोनोरेल परिवहन व्यवस्था लागू करने पर विचार कर रही है। यह बात मुख्य सचिव (आईटी) जयेश रंजन ने कही है। वे सुविधाएं प्रबंधन परिषद (एफएमसी) तेलंगाना की आेर से आयोजित 5वीं एफएम परिषद सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राज्य में सुविधाएं प्रबंधन उद्योगों का पेशेवर निकाय एफएमसी है। हैदराबाद अभी भी निवेश के लिए पसंदीदा स्थान है, शहर में अपनी ताकत बढ़ा रहीं प्रतिष्ठित कंपनियां इसका बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आईटी कॉरीडोर में 35 प्रतिशत के हरे रंग के आवरण को अगले दो सालों में हासिल किया जाएगा। सत्यनारायण मंगला ने कहा, कार्यालय प्रबंधन, इंजीनियरिंग संचालन, खाद्य और पेय पदार्थ, परिवहन, सुरक्षा, सीट प्रबंधन, अतिथि संबंध, पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा और निर्माण के बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में अभ्यासों को साझा करने के लिए एफएमसी नेटवर्क एक सर्वोत्तम मंच है। 

यह भी पढ़ेंः सीकर में ट्रक से टकराई कार, तीन की मौत

chat bot
आपका साथी