तेलंगाना के सीएम KCR ने नागपुर में पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटन, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) महाराष्ट्र के विदर्भ में अपनी पार्टी के पहले कार्यालय का उद्घाटन आज (गुरुवार) नागपुर में किया। केसीआर की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) तेलंगाना के अलावा अन्य राज्यों में भी अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 15 Jun 2023 11:28 AM (IST) Updated:Thu, 15 Jun 2023 06:23 PM (IST)
तेलंगाना के सीएम KCR ने नागपुर में पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटन, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
केसीआर वहां पर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे और उन्हें जनाधार बढ़ाने का मंत्र देंगे। (फाइल फोटो)

नागपुर, ऑनलाइन डेस्क। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) महाराष्ट्र के विदर्भ में अपनी पार्टी के पहले कार्यालय का उद्घाटन आज (गुरुवार) नागपुर में किया। केसीआर की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) तेलंगाना के अलावा अन्य राज्यों में भी अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है। विदर्भ के लिए बीआरएस सदस्यों ने नागपुर कार्यालय के उद्घाटन में केसीआर की उपस्थिति के साथ कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। 

केसीआर का नागपुर एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत किया गया। वह यहां दोपहर में करीब 3:45 पहुंचे। उसके बाद वे पार्टी ऑफिस के लिए निकल गए। वहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ऑफिस का उद्घाटन किया।  

दलितों को अधिकार देने की जरूरत- केसीआर

केसीआर ने कहा कि देश में दलितों की क्या स्थिति है? जब तक दलितों की गरीबी और उनके खिलाफ अत्याचार दूर नहीं होंगे, तब तक हमारे चेहरे पर लगा धब्बा नहीं मिटेगा। अमेरिका में गोरों ने मूल निवासियों पर अत्याचार किए। एक कार्यक्रम में मैंने कहा था कि अमेरिका ने बराक ओबामा को अपना राष्ट्रपति बनाकर अपने पाप धो दिए...जब तक दलितों का दमन होता रहेगा, हमें शांति नहीं मिलेगी...कैसे आदिवासी अपने अधिकारों के लिए कब तक लड़ेंगे?...जब तक देश और उसकी विचारधारा नहीं बदलेगी, कुछ नहीं होगा। सिर्फ चुनाव आएंगे और जाएंगे और नाटक चलता रहेगा।

#WATCH | Nagpur, Maharashtra | Telangana CM and BRS president K Chandrashekar Rao says, "...What is the condition of Dalits in the country? As long as the poverty of Dalits & atrocities against them is not cured, the blot on our faces won't go away. In the US, the Whites tortured… pic.twitter.com/Sp4OSNt2Ci

— ANI (@ANI) June 15, 2023

केसीआर की पूरे देश पर नजर

केसीआर अपनी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना चाहते हैं। इसी कारण से पार्टी का विस्तार किया जा रहा है। पार्टी का प्रयास है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में अपनी स्थिति को मजबूत करे। केसीआर वहां पर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे और उन्हें जनाधार बढ़ाने का मंत्र देंगे। इसके साथ तेलंगाना सीएम के कई और कार्यक्रम भी होंगे। बीआरएस 'अबकी बार किसान सरकार' के नारे के साथ चुनाव में उतरने का इरादा बना रही है। इस नारे से किसानों को अपने पक्ष में करने का बीआरएस का प्लान है।

पिछले महीने केसीआर ने महाराष्ट्र में शहरी निकायों के 45,000 से अधिक गांवों में बीआरएस पार्टी के नेटवर्क का विस्तार करने के लिए एक महीने के कार्यक्रम की घोषणा की। 

केसीआर ने हाल ही में महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में रैलियां कीं। उन्होंने अधिकतर रैलियां नांदेड़ में की। यहां पर उन्होंने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार और महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर किसानों और दलितों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। 

chat bot
आपका साथी