आंध्र प्रदेश: TDP सांसद और विधायक ने अधिकारी से माफी मांगी

परिवहन विभाग के कर्मचारी से दुर्व्यवहार मामले में टीडीपी सांसद और विधायक ने माफी मांग ली है।

By Lalit RaiEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 10:14 PM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 10:30 PM (IST)
आंध्र प्रदेश:  TDP सांसद और विधायक ने अधिकारी से माफी मांगी
आंध्र प्रदेश: TDP सांसद और विधायक ने अधिकारी से माफी मांगी

विजयवाड़ा, आइएएनएस । तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेताओं ने उस अधिकारी से माफी मांग ली है, जिसके साथ बदसलूकी करने का उन पर आरोप लगा था। तेदेपा सांसद केसिनेनी श्रीनिवास और विधायक बोंदा उमा ने रविवार को आंध्र प्रदेश के परिवहन आयुक्त एन बाला सुब्रह्माण्यम से मिलकर अपने व्यवहार के लिए बिना शर्त माफी मांगी।

दोनों नेताओं ने परिवहन आयुक्त को भरोसा दिलाया कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं होंगी। ध्यान रहे कि सुब्रह्माण्यम से दु‌र्व्यवहार को लेकर परिवहन विभाग के कर्मचारी आंदोलित थे और उन्होंने सोमवार से कलम बंद हड़ताल करने की चेतावनी दी थी। इसको देखते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दखल दिया और अपनी पार्टी के दोनों नेताओं को माफी मांगने का निर्देश दिया। इसके बाद ही सांसद केसिनेनी और विधायक उमा ने परिवहन आयुक्त से माफी मांगी।

दरअसल विजयवाड़ा से तेदेपा सांसद व विधायक ने शनिवार को परिवहन आयुक्त के दफ्तर जाकर भारी हंगामा किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने आयुक्त को घंटों बंधक बनाए रखा। बाद में परिवहन कर्मचारियों ने इसको मुद्दा बनाते हुए माफी नहीं मांगने पर हड़ताल करने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें:  अपने सांसद के बचाव में शिवसेना, कहा- गुस्सा किसी को भी आ सकता है

chat bot
आपका साथी