आंध्र प्रदेश: इस मंदिर में हो रही थी तांत्रिक पूजा, इलाके में मची हलचल

आंध्र प्रदेश में एक मंदिर में तांत्रिक पूजा करने का मामामला सामने आया है। चित्तूर जिले में प्रसिद्ध श्री काल भैरव स्वामी मंदिर में तांत्रिक पूजा होने के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई

By Pooja SinghEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 07:48 AM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 08:21 AM (IST)
आंध्र प्रदेश: इस मंदिर में हो रही थी तांत्रिक पूजा, इलाके में मची हलचल
आंध्र प्रदेश: इस मंदिर में हो रही थी तांत्रिक पूजा, इलाके में मची हलचल

हैदराबाद, एएनआइ। आंध्र प्रदेश के एक मंदिर में तांत्रिक पूजा करने का मामला सामने आया है। चित्तूर जिले में प्रसिद्ध श्री काल भैरव स्वामी मंदिर में तांत्रिक पूजा होने के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस जांच में जुट गई है। आंध्र प्रदेश के मंत्री वेलमपल्ली श्रीनिवास राव ने इस मुद्दे पर संज्ञान लिया और घटना की जांच के आदेश दिए। 

जांच के दिए आदेश

श्रीनिवास राव ने मामले पर जांच के आदेश देने के बाद ही 24 घंटे के भीतर काल भैरव स्वामी मंदिर में की गई तंत्रिक पूजा के बारे जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। पुलिस के अनुसार तमिलनाडु के छह लोगों के एक समूह ने मंदिर परिसर के बाहर पूजा-अर्चना की थी, जिसके कारण उन्हें तांत्रिक पूजा करने की सूचना मिली थी। 

देशभर में है तांत्रिक पूजा का चलन

देशभर में तांत्रिक पूजा का चलन वर्तमान में भी है। ऐसे में अंधविश्वास करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसका सबसे उदाहरण काला जादू है। अक्सर लोग सोचते हैं कि काला जादू करने से उनके जीवन में खुशी आएगी, लेकिन वह भूल जाते हैं कि इस प्रकार के काले जादू पर भरोसा करने से आगे चलकर उनके लिए ही हितकर साबित नहीं होता है। ऐसे में लोगों को समझना चाहिए कि तांत्रिक विद्या पर भरोसा करना उनके परिवार और उनके जीवन के लिए सही नहीं है।

इससे पहले भी तांत्रिक विद्या की खबरें अक्सर हमें पढ़ने और सुनने को मिलती रही है। ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी मंदिर में तांत्रिक पूजा का आयोजन किया या है। ज्यादातर तांत्रिक पूजा की खबरें कोलकाता से देखने को मिलती है। जरुरत है कि मानव जाति को ऐसी तंत्र विद्या पर भरोसा किए बिना अपने जीवन में कर्म करते रहना चाहिए क्योंकि आपका कर्म ही आपको जीवन में सफलता प्रदान करता है। वहीं तंत्रिका विद्या से लोगों को बीच भय और अंधविश्वास ही पैदा होता है।

chat bot
आपका साथी