Tamil Nadu Road Accident: बस और ट्रक में टक्कर; 19 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

तमिलनाडु में तिरुपुर जिले के अविनाशी शहर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां केरल राज्य परिवहन की बस और ट्रक के टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई।

By TaniskEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 08:42 AM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 11:41 AM (IST)
Tamil Nadu Road Accident: बस और ट्रक में टक्कर; 19 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
Tamil Nadu Road Accident: बस और ट्रक में टक्कर; 19 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

चेन्नई,एएनआइ। तमिलनाडु में तिरुपुर जिले के अविनाशी शहर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां केरल राज्य परिवहन की बस और ट्रक के टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों में 14 पुरुष और 5 महिला हैं। 

बस कर्नाटक के बेंगलुरु से केरल के एर्नाकुलम जा रही थी। ट्रक कोयम्बटूर-सलेम हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रही थी। सुबह 4.30 बजे यह हादसा हुआ। बस में 48 लोग सवार थे। अविनाशी टाउन के उप तहसीलदार ने बताया कि अविनाशी शहर के पास बस और ट्रक की टक्कर में 14 लोगों और 5 महिलाओं सहित 19 लोगों की मौत हो गई। शवों को तिरुपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।बचावकर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

सीएम पिनाराई विजयन ने पीड़ितों को मदद करने का दिया निर्देश 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सीएम पिनाराई विजयन ने पलक्कड़ के जिला कलेक्टर को दुर्घटना के पीड़ितों को जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है। मृतकों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है। तमिलनाडु सरकार और तिरुपुर के जिला कलेक्टर के सहयोग से सभी संभव राहत उपाय किए जाएंगे।केरल के मुख्यमंत्री ने अपने दो मंत्रियों परिवहन मंत्री ए के ससीन्द्रन और कृषि मंत्री वीएस सुनीलकुमार को निर्देश दिया कि वे राहत कार्यों में समन्वय के लिए पड़ोसी राज्य में जाएं। दोनों मंत्री सभी सहायता प्रदान करने और आगे की कार्रवाई में समन्वय के लिए तमिलनाडु के तिरुपुर पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पीएमओ ने ट्वीट कर कहा, 'तमिलनाडु के तिरुप्पूर जिले में बस दुर्घटना से बेहद दुखी हूं। दुःख की इस घड़ी में, मेरे विचार और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे।'

 

वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

केरल के परिवहन मंत्री ए के ससीन्द्रन ने कहा कि केरल राज्य सड़क परिवहन निगम के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। केएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक इसकी जांच करेंगे और रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

एक अन्य सड़क दुर्घटना में पांच व्यक्तियों की मौत

समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार तमिलनाडु के सलेम जिले में एक अन्य सड़क दुर्घटना में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। वे एक वैन से यात्रा कर रहे थे, जो एक बस से टकरा गई। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में कई लोग घायल भी हुए।

chat bot
आपका साथी