जींस नहीं धोती पहन आ सकते हैं ऑफिस, तमिलनाडु सरकार ने तय किया ये Dress Code

तमिल कल्‍चर को प्रदर्शित करने वाले ड्रेस को लेकर राज्‍य के सभी सरकारी स्‍टाफ के लिए तमिलनाडु सरकार ने Dress Codeतय किया है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 03 Jun 2019 10:21 AM (IST) Updated:Mon, 03 Jun 2019 10:21 AM (IST)
जींस नहीं धोती पहन आ सकते हैं ऑफिस, तमिलनाडु सरकार ने तय किया ये Dress Code
जींस नहीं धोती पहन आ सकते हैं ऑफिस, तमिलनाडु सरकार ने तय किया ये Dress Code

चेन्‍नई, एएनआइ। राज्‍य के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए Dress Code  के लिए तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि ड्यूटी के दौरान महिला स्‍टाफ को साड़ी, दुपट्टे के साथ कमीज/चूड़ीदार या सलवार वहीं पुरुष स्‍टाफ को शर्ट के साथ फॉर्मल पैंट/धोती (तमिल कल्‍चर के अनुसार वेश्‍टी) या कोई भारतीय पारंपरिक ड्रेस पहनना होगा।

28 मई को चीफ सेक्रेटरी गिरिजा वैद्यनाथन द्वारा हस्‍ताक्षर किए गए आदेश को पर्सनल व एडमिनिस्‍ट्रेटिव रिफार्म डिपार्टमेंट ने जारी किया है। आदेश में यह भी उल्‍लेख किया गया है कि कैजुअल परिधान नहीं पहनना है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी