टिप्पणियों को रास की कार्यवाही से हटाने को स्वामी ने दी चुनौती

भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने उनकी टिप्पणियों को राज्यसभा की कार्यवाही से हटाने के उप सभापति के आदेश को एक नोटिस भेजकर चुनौती दी है।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 03:14 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 03:35 AM (IST)
टिप्पणियों को रास की कार्यवाही से हटाने को स्वामी ने दी चुनौती

नई दिल्ली, प्रेट्र । भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने उनकी टिप्पणियों को राज्यसभा की कार्यवाही से हटाने के उप सभापति के आदेश को एक नोटिस भेजकर चुनौती दी है। इस फैसले को उन्होंने मनमाना, अनुचित और सदन के नियमों के खिलाफ बताया है।

उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया कि वह सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई की भी मांग करेंगे, क्योंकि उन्होंने 'झूठ' कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर की निर्माता कंपनी फिनमैकेनिका को यूपीए सरकार ने ब्लैकलिस्ट किया था।

बता दें कि गुरुवार को अल्पसंख्यक संस्थानों के मुद्दे पर बोलते हुए स्वामी ने कांग्रेस सदस्यों को निशाना बनाकर कुछ टिप्पणियां की थीं, लेकिन विपक्षी सांसदों के मुखर विरोध के बाद राज्यसभा के उप सभापति पीजे कुरियन ने उन्हें कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया था। उन्होंने स्वामी से संयम बरतने का आग्रह करते हुए कहा था कि वह अनावश्यक रूप से दूसरों को भड़का रहे हैं।

chat bot
आपका साथी