यूनिटेक की अपील पर सुप्रीम कोर्ट 12 दिसंबर को करेगा सुनवाई

कंपनी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत कुमार ने कहा कि पूरी फर्म का प्रबंधन सरकार ने अपने हाथ में ले लिया है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 08:37 PM (IST) Updated:Mon, 11 Dec 2017 08:37 PM (IST)
यूनिटेक की अपील पर सुप्रीम कोर्ट 12 दिसंबर को करेगा सुनवाई
यूनिटेक की अपील पर सुप्रीम कोर्ट 12 दिसंबर को करेगा सुनवाई

नई दिल्ली, प्रेट्र। सुप्रीम कोर्ट संकटग्रस्त रियल एस्टेट फर्म यूनिटेक लि. का प्रबंधन केंद्र सरकार को अपने हाथ में लेने के नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के आदेश के खिलाफ दायर अपील पर मंगलवार को सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया है।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविलकर और डीवाई चंद्रचूड की पीठ ने सोमवार को रियल एस्टेट फर्म की याचिका पर विचार किया कि उसके बैंक खाते सील हैं और कंपनी व जेल में बंद उसके निदेशकों को शीर्ष अदालत के निर्देशानुसार 750 करोड़ रपए जमा करने में कठिनाई आ रही है।

कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने हाल ही में कंपनी कानून के प्रावधान लागू करते हुए केंद्र सरकार को यूनिटेक लि. का प्रबंधन अपने हाथ में लेने तथा फर्म के बोर्ड में अपने निदेशकों को नियुक्त करने की अनुमति दे दी थी। कंपनी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत कुमार ने कहा कि पूरी फर्म का प्रबंधन सरकार ने अपने हाथ में ले लिया है और इसलिए अपील पर तत्काल सुनवाई की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: रविशंकर ने उठाया सवाल- क्‍या पाकिस्‍तान भी कांग्रेस को बचाने की कोशिश कर रहा...?

chat bot
आपका साथी